टोक्यो ओलंपिक बिना दर्शकों के ही होगा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल टाल दिए गए खेल के इस आयोजन को 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाना है। लेकिन हाल में जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अब आपातकाल की घोषणा की गई है। इसका मतलब है कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं हो सकते। और इस तरह टोक्यो ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपातकाल की घोषणा गुरुवार को की। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक टोक्यो पहुँचे थे। सुगा ने कहा कि आपातकाल सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त तक चलेगा। आपातकाल की घोषणा के बाद आईओसी, आयोजक और सरकारी अधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि ओलंपिक खेलों में खेल प्रेमियों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
टोक्यो ओलंपिक से जापान की काफ़ी उम्मीदें हैं। एक दशक पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद जापान के लिए वैश्विक मंच पर मज़बूती से खड़े होने के अवसर के रूप में एक समय इसे देखा गया था। टोक्यो ओलंपिक के इस आकर्षण वाले आयोजन में पिछले साल महामारी की वजह से देरी हुई। और इस देरी की वजह से ओलंपिक का बजट काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया। लेकिन अब बिना खेल प्रेमियों के यह आयोजन शायद उस तरह का आकर्षण न दे पाए। उद्घाटन समारोह भी दर्शकों के बिना कराया जायेगा जो ओलंपिक के दौरान सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम होता है।
2020 का टोक्यो ओलंपिक कोरोना की वजह से रद्द नहीं किया गया है और इसे पहले सिर्फ़ एक साल के लिए टाला गया था जिसके अब बिना दर्शकों के ही आयोजन का फ़ैसला लिया गया है।
दर्शकों को खेल के आयोजन में शामिल नहीं होने पर आईओसी ने भी खेद जताया है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार टोक्यो 2020 के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने एक बयान में कहा है कि यह 'खेदजनक' है कि खेल एक सीमित प्रारूप में आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने टिकट खरीदने वालों से इसके लिए माफ़ी भी मांगी।
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि टोक्यो को कोरोना संक्रमण की लहर का एक और स्रोत बनने से रोकने के लिए यह ज़रूरी था। उन्होंने कहा है कि वहाँ अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है। उन्होंने कहा, 'डेल्टा स्ट्रेन के असर को ध्यान में रखते हुए देश में संक्रणम को बढ़ने से रोकने के लिये हमें वायरस रोकने के उपाय बढ़ाने की ज़रूरत है।' बता दें कि टोक्यो में गुरुवार को 896 नए मामले सामने आये जो एक हफ्ते पहले आये मामलों से 673 ज़्यादा है।
वहाँ के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि किसी दर्शक के नहीं होने से संक्रमण फैलने का ख़तरा कम रहेगा, फिर भी ख़तरा तो रहेगा ही क्योंकि हज़ारों एथलीट और अधिकारी तो ओलंपिक में शामिल होने आएँगे ही।
बहरहाल, दर्शकों पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद अब खेल टीवी तक ही सीमित रहेंगे। यानी खेल प्रेमी टीवी पर ओलंपिक का लुत्फ उठा सकेंगे।
अपनी राय बतायें