राष्ट्रपति रचप तैयप अर्दोआन के नेतृत्व में तुर्की कट्टरपंथी इस्लाम के रास्ते पर चल पड़ा है। हागिया सोफिया म्यूजियम को मस्जिद में तब्दील करने का मसला हो या फिर खुद को इस्लामी देशों का नेता बनाने की कोशिश, हर जगह इसी कट्टरपंथी सियासत के लक्षण दिखलाई दे रहे हैं। पेश है वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट-
तुर्की के राष्ट्रपति रचप तैयप अर्दवान ख़ुद को पूरी दुनिया के मुसलमानों के ख़लीफ़ा के रूप में स्थापित करना चाहते हैं ताकि दुनिया भर के मुसलमानों पर उनका ही सिक्का चले।