मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी ऐसा 'खेल' क्यों खेल रही है?
मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि सारे आतंकवादी मदरसों में पले और बढ़े हैं। ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों की फैक्ट्री बनाकर रख दिया है।
इसी साल मार्च महीने में सिंधिया ने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने के एवज में बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा की सीट से नवाज़ा है।
कमलनाथ की टिप्पणी को बीजेपी ने बड़ा सियासी मुद्दा बना लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के आला नेताओं ने सोमवार को प्रदेश भर में मौन धरने दिये।
शिवराज काबीना के एक सदस्य द्वारा कथित तौर पर वोटरों को नोट बाँटने संबंधी वीडियो के बाद अब दूसरे मंत्री का साड़ी बाँटते वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायतें की हैं।
मध्य प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक दलित महिला द्वारा फाँसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेप की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी, उल्टे उसके परिजनों को ही पुलिस परेशान कर रही थी।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के भय से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ही सूबे के 77 लाख किसानों को पैसे बाँट दिये। मध्य प्रदेश ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है।