सीटी रवि
भाजपा - चिकमंगलूर
अभी रुझान नहीं
आँध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के एक होटल में आग लग गई। एक निजी अस्पताल द्वारा इस होटल को कोविड केयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। दमकल की गाड़ियाँ मौक़े पर पहुँचीं और होटल में फँसे लोगों को बाहर निकाला गया। कम से कम 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।
शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालाँकि अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
आँध्र प्रदेश के सीएमओ ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विजयवाड़ा के होटल में इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना सुनिश्चित करने को कहा है। जगन रेड्डी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि हादसे की पूरी जाँच की जाए और उन्हें रिपोर्ट भेजी जाए।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार इस होटल के कोविड केयर में क़रीब 30 कोरोना मरीज़ों का इलाज चर रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार, दो लोग होटल बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गए और उनके पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त श्रीनिवासुलु ने आग में सात लोगों की मौत की पुष्टि की। हालाँकि कुछ रिपोर्टों में चश्मदीदों ने कहा है कि मृतकों की संख्या ज़्यादा हो सकती है।
Woke up to this scary news 😪😟
— AG (@aravindgogineni) August 9, 2020
Fire mishap at Covid-19 care centre at Swarna Palace hotel in #Vijayawada
People from top floors were crying for help.pic.twitter.com/lAq7aNHZow
किसी कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में आग लगने का यह पहला मामला था और लापरवाही का आलम यह है कि इस मामले में अब तक कोई एफ़आईआर तक दर्ज नहीं हुई है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें