loader

असम: कांग्रेस गठबंधन के 22 प्रत्याशियों को लाया गया जयपुर 

असम में 6 अप्रैल को ही मतदान संपन्न हुआ है और कांग्रेस ने तुरंत अपने और सहयोगी दलों के कुछ उम्मीदवारों को जयपुर पहुंचा दिया है। इन उम्मीदवारों को जयपुर के पैरामाउंट होटल में लाकर रखा गया है। निश्चित रूप से यह क़दम चुनाव के बाद विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त को रोकने के लिए उठाया गया है। 

बीते साल जब गहलोत और पायलट गुट के बीच घमासान चला था तो गहलोत गुट के विधायकों को इसी पैरामाउंट होटल में रखा गया था। जबकि पायलट के समर्थक विधायक गुड़गांव के पास स्थित मानेसर के एक रिसार्ट में रुके थे। 

कांग्रेस और उसके गठबंधन के सहयोगियों को इस बात का डर है कि चुनाव नतीजों के बाद यदि सरकार बनाने में करीबी मुक़ाबला हुआ तो बीजेपी गठबंधन के विधायकों में सेंध लगा सकती है। बताया जा रहा है कि इन 22 विधायकों में कांग्रेस के अलावा बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ़ के भी विधायक शामिल हैं। 

ताज़ा ख़बरें

असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुआ है और 2 मई को बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ ही यहां के भी चुनाव नतीजे आएंगे। 

असम में कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल), आंचलिक गण मोर्चा और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ़) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 26 सीटें मिली थीं। इससे पहले लगातार 15 साल तक असम में उसकी सरकार रही थी। 

बीजेपी ने इस बार असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। इसके अलावा ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) और असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) ने असम जातीय परिषद (एजेपी) नाम से राजनीतिक दल बनाया और कई सीटों पर ताल ठोकी। राइज़ोर दल ने भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा है।

कांग्रेस की अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में ही अपने दम पर सरकार है और कुछ राज्यों में वह गठबंधन में है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह असम में सरकार बना सकती है और ऐसे में वह कोई जोख़िम नहीं लेना चाहती। शायद इसीलिए उसने यह क़दम उठाया है। 

असम से और ख़बरें

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अब यह ट्रेंड बन चुका है कि बीजेपी चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में तोड़फोड़ की कोशिश करती है और इसलिए गठबंधन के सहयोगी दल भी सुरक्षा चाहते हैं। 

कांग्रेस आरोप लगाती है कि ऑपरेशन लोटस के कारण ही कई राज्यों में उसकी सरकारों को बीजेपी गिरा चुकी है। मध्य प्रदेश से लेकर अरुणाचल, गोवा से लेकर कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने बग़ावत की थी और इन सभी जगहों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की गठबंधन सरकार गिर गई थी। 

इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

असम से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें