loader

अब 'मिर्ज़ापुर' की मुसीबत, सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, जाँच शुरू

स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की दिक्क़तें बढ़ती जा रही हैं। वेब सिरीज़ 'तांडव' का मामला अभी चल ही रहा है कि उसके एक और वेब सिरीज़ पर विवाद गहरा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने वेब सिरीज़ 'मिर्ज़ापुर' को लेकर एमेज़ॉन को नोटिस जारी किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश से एक पुलिस टीम मुंबई गई और उसने जाँच शुरू कर दी है।

शहर की छवि ख़राब करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के शहर मिर्ज़ापुर के पत्रकार अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके शहर को ग़लत ढंग से दिखाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की जाँच का आदेश दे दिया है। 

ख़ास ख़बरें
याचिकाकर्ता ने कहा है कि वेब सिरीज़ में 'मिर्ज़ापुर' शहर को आतंक के गढ़ और ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों के केंद्र के रूप में दिखाया गया है। 
उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने भी 'मिर्ज़ापुर' के निर्माता के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि इस फ़िल्म से उस शहर की छवि देश-दुनिया में बिगाड़ी गई है, जिससे वहाँ के निवासियों की भावनाएँ आहत हुई हैं।

विवादों में एमेज़ॉन प्राइम

इसके पहले से ही वेब सिरीज़ 'तांडव' पर विवाद चल रहा है। अदालत में दायर एक याचिका में कहा गया है कि इस वेब सिरीज़ में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई है। कहा गया है कि हिन्दू देवी-देवताओं के ग़लत चित्रण और डायलॉग से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर काफी विवाद होने के बाद निर्माता ने कहा है कि वे विवादास्पद दृश्यों को हटा देंगे और उसे नए ढंग से फिर पेश किया जाएगा। 

'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और वे एक बार फिर इसके लिए लोगों से माफी माँगते हैं। 

'माफ़ी से काम नहीं चलेगा'

इस पर विवाद की स्थिति का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि लखनऊ, नोएडा के बाद मुंबई में भी इसके निर्देशक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है। तांडव के ख़िलाफ़ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी। यूपी पुलिस की टीम एफ़आईआर में दर्ज सभी लोगों से पूछताछ करेगी। मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की विशेष टीम मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि वेब सीरीज 'तांडव' के निर्माताओं ने तब माफी मांगी जब हमने इसका विरोध किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि महज इस माफी से काम नहीं चलने वाला बल्कि शपथपत्र देकर फिल्म जगत में काम करने वाले सभी संप्रदाय विशेष के कलाकार माफी मांगें और कहें कि आगे से कभी इस तरह की गलती नहीं करेंगे।

इतने विवाद के बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि वह फ़िल्म की तरह वेब सिरीज़ को भी रिलीज़ के पहले सर्टिफिकेट लेने की बाध्यता पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो वेब सिरीज़ पर भी सेंसरशिप लागू हो जाएगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें