loader

अब हरियाणा कांग्रेस में उठी ‘चिंगारी’, हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग

कांग्रेस आलाकमान के नसीब में शायद इन दिनों दुख ही दुख लिखा हुआ है। आलाकमान जब तक एक राज्य का झगड़ा सुलझाने के क़रीब पहुंचता है, कई दूसरे राज्यों में झगड़े शुरू हो जाते हैं और राज्यों में झगड़े न हों तो G-23 गुट का कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे देता है जिससे आलाकमान का ब्लड प्रेशर लाज़िमी रूप से बढ़ जाता होगा। 

पंजाब-राजस्थान का झगड़ा 

पंजाब में सिद्धू-बनाम अमरिंदर की जंग ने आलाकमान का जीना मुहाल किया हुआ है, राजस्थान में पायलट-गहलोत गुट आमने-सामने हैं, केरल कांग्रेस में वीडी सतीशन को नेता विपक्ष बनाए जाने से वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला और ओमन चांडी नाराज़ हैं तो अब हरियाणा में सिर-फुटव्वल शुरू होने के आसार नज़र आ रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

प्रभारी से मिले विधायक 

हुआ यूं है कि हरियाणा कांग्रेस के 19 विधायकों ने पार्टी के प्रभारी विवेक बंसल से मुलाक़ात की है। बताया जाता है कि इन्होंने प्रदेश में मज़बूत नेतृत्व की ज़रूरत बताते हुए हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है। ये सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़ास हैं। 

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, इन विधायकों में से कुछ ने प्रदेश प्रभारी से कहा कि अगर कांग्रेस फिर से हरियाणा की सत्ता में आना चाहती है तो इसके लिए हमें यहां एक मज़बूत नेता की ज़रूरत है। 

हालांकि विवेक बंसल ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि पार्टी में गुटबाज़ी की बातें महज अफ़वाह हैं और किसी भी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं उठाई है। इन दिनों प्रदेश संगठन की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा के पास है। 

इस दौरान इन विधायकों ने पिछले 8 सालों में कांग्रेस की जिला इकाइयों का गठन न होने का मुद्दा भी उठाया। इसके बाद ये विधायक हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंचे, जहां दीपेंद्र ने इन्हें लंच कराया। 

Haryana congress crisis MLA met to vivek bansal - Satya Hindi
कार्यकर्ताओं संग प्रदर्शन करतीं कुमारी शैलजा।

मज़बूत नेता हैं हुड्डा 

यहां इस बात का ज़िक्र करना ज़रूरी होगा कि हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा सबसे ताक़तवर नेता हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक तंवर के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था। कहा जाता है कि राहुल गांधी के क़रीबी नेताओं में शुमार रहे तंवर को पार्टी को हुड्डा के ही दबाव में अध्यक्ष पद से हटाना पड़ा था और इसके बाद तंवर ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। तंवर की जगह पर कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनाया गया था। 

हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में अपनी ताक़त दिखाई थी और तब कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी और इनमें अधिकतर विधायक हुड्डा के समर्थक थे। बड़ी बात यह थी कि हुड्डा ने बीजेपी को अकेले दम पर सरकार बनाने से रोक दिया था और उसे जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनानी पड़ी थी।

एक बड़ी बात और थी कि नवंबर, 2019 में हुए विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले यानी मई, 2019 में जो लोकसभा के चुनाव हुए थे, वहां कांग्रेस को राज्य की सभी 10 सीटों पर हार मिली थी और छह महीने में ही पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया था तो इसका श्रेय हुड्डा को गया था। 

हुड्डा दस साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही वर्तमान में विधायक दल के नेता भी हैं। 

‘हुड्डा हैं हमारे नेता’

प्रदेश प्रभारी से मिलने गए विधायकों में से एक  कुलदीप वत्स ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि हमने अपनी ‘भावनाएं’ उन तक पहुंचा दी हैं। अगले हफ़्ते हम संगठन (महासचिव) केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे और उसके बाद सोनिया और राहुल गांधी से भी। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी से मिलने पहुंचे सभी विधायकों के नेता हुड्डा ही हैं। इससे साफ है कि ये विधायक क्या चाहते हैं। 

कुलदीप वत्स ने यह भी कहा कि जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का मुद्दा भी पार्टी हाईकमान की ओर से देखा जाना है। दूसरी ओर, कुमारी शैलजा के समर्थकों ने हुड्डा कैंप पर आरोप मढ़ा है कि वे जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में रोड़े अटका रहे हैं। 

हरियाणा से और ख़बरें

बदल चुके हैं हालात

किसान आंदोलन के बाद हरियाणा में हालात तेज़ी से बदले हैं। बीजेपी-जेजेपी के विधायकों, मंत्रियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इंडियन नेशनल लोकदल की हालत पतली है और उसे बीते विधानसभा चुनाव में सिर्फ़ 1 सीट मिली थी। ऐसे में कांग्रेस के लिए अच्छी संभावनाएं बनती हैं। 

किसान आंदोलन के कारण जेजेपी पर दबाव बढ़ा है और लोकदल को इसमें ख़ुद के लिए उम्मीद की किरण दिखाई देती है। लोकदल के लिए सुकून की बात यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला सजा काटकर बाहर आ चुके हैं। 

हालांकि अभी विधानसभा चुनाव होने में सवा तीन साल का वक़्त बचा है लेकिन बीजेपी-जेजेपी की सरकार कितना आगे चल पाएगी कहना मुश्किल है क्योंकि इन दोनों दलों के कई विधायकों में किसान आंदोलन को लेकर केंद्र व खट्टर सरकार के रूख़ के प्रति नाराज़गी है।

गुटबाज़ी से पाना होगा पार

कांग्रेस आलाकमान के लिए हरियाणा में भी चुनौती कम नहीं है क्योंकि अशोक तंवर के जाने के बाद भी यहां तमाम बड़े नेताओं के अपने-अपने गुट हैं। हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता रहीं किरण चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा के गुटों में बंटी हुई है। इन सभी में हुड्डा की पूरे राज्य में अच्छी पकड़ है। 

कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि वे अपनी बातों को आलाकमान के सामने रखेंगे। देखना होगा कि आलाकमान इस नई संभावित मुसीबत से कैसे निपटता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें