loader

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस को बड़ा झटका, आज़ाद गुट के 20 नेताओं ने छोड़ी पार्टी 

कांग्रेस के लिए एक और राज्य से परेशान करने वाली ख़बर आई है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है। इनमें चार पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इन नेताओं का कहना है कि उनकी बातों को नहीं सुना गया। इनके निशाने पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर रहे। 

पार्टी छोड़ने वाले पूर्व मंत्रियों में जीएम सरूरी, जुगल किशोर, विकार रसूल और डॉ. मनोहर लाल शामिल हैं। सभी नेताओं ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। 

ताज़ा ख़बरें

‘वक्त़ नहीं दिया गया’

इन नेताओं ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व का ध्यान उनके मुद्दों की ओर दिलाने की कोशिश की और वे पिछले एक साल से पार्टी नेतृत्व से मिलने का वक़्त मांग रहे थे लेकिन उन्हें वक़्त ही नहीं दिया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष मीर पर निशाना साधते हुए इन नेताओं ने कहा है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस बर्बादी की हालत में पहुंच गई है और कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। 

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में लोकसभा से लेकर डीडीसी, बीडीसी, पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव तक में हार चुकी है। यहां तक कि लोकसभा चुनाव में मीर और डीडीसी चुनाव में उनके बेटे भी हार चुके हैं। 

J&K Congress revolt senior leaders resigned - Satya Hindi
ग़ुलाम अहमद मीर।

धड़ाधड़ पार्टी छोड़ते नेता 

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की कतार बहुत लंबी है। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से कई राज्यों में विधायक, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित बड़े ओहदों पर रह चुके नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। इस वजह से कई राज्यों में पार्टी की सरकार भी चली गई। 

बीते दिनों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव और यूपी में प्रियंका गांधी के करीबी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस को अलविदा कहा है।

पंजाब में कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के हमलों से जूझ रही है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के नेताओं के बीच थोड़ा-बहुत घमासान जारी है। 

दबाव बनाने की कोशिश? 

ग़ुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस में बाग़ी नेताओं के गुट G-23 के नेता हैं और उनके गुट के नेताओं के इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़ने का एक मतलब कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाना भी हो सकता है, जिससे प्रदेश कांग्रेस की कमान फिर से ग़ुलाम नबी आज़ाद के हाथों में आ सके। 

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

जल्द हो सकते हैं चुनाव 

माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इन दिनों राज्य में विधानसभा सीटों के परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार कह चुकी है कि परिसीमन के बाद राज्य में चुनाव कराए जाएंगे। 

धारा 370 हटने के बाद राज्य में सियासी माहौल पूरी तरह बदल गया है। बीजेपी जम्मू में अपना आधार बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है और पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेन्स पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर अड़े हैं।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें