loader

झारखंड: तीसरे चरण में 17 सीटों पर डाले जा रहे वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों में रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्टा में शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, अन्य 12 सीटों पर शाम 3 बजे तक मतदान होगा। इन सीटों में कोडरमा, बरही, बड़कागाँव, रामगढ़, राजधनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया और खिजरी शामिल हैं। झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं। चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। 

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इस चरण के प्रमुख नेताओं में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो सिल्ली से, राज्य सरकार में मंत्री सीपी सिंह राँची से, मंत्री डॉ. नीरा यादव कोडरमा से, आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ से, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राजधनवार सीट से चुनाव मैदान में हैं। 

ताज़ा ख़बरें
2014 में हुए विधानसभा के चुनाव में एनडीए को 42 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें बीजेपी को 37 और आजसू को 5 सीटों पर जीत मिली थी। विपक्षी दलों को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसमें जेएमएम को 19, जेवीएम को 8, कांग्रेस को 6 और अन्य को 6 सीटें मिली थी। झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं।

बीजेपी की राह आसान नहीं 

झारखंड में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं मानी जा रही है क्योंकि रघुबर दास सरकार में शामिल रही आजसू के उसका साथ छोड़ने से उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी को उम्मीद थी कि वह झारखंड का चुनाव आसानी से जीत लेगी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू को 12 सीटों पर जीत मिली थी। इसलिए बीजेपी ने ‘मिशन 65 प्लस’ का नारा दिया था। लेकिन आजसू के चुनाव के मौक़े पर झटका देने से बीजेपी के लिए मुक़ाबला कठिन हो गया है और इसलिए इस बार उसके लिए लड़ाई बेहद कड़ी मानी जा रही है। 

बीजेपी-विपक्ष ने झोंकी ताक़त

बीजेपी और विपक्ष ने झारखंड को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी की ओर से पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं ने राज्य में जमकर चुनावी रैलियां की हैं। बीजेपी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को मुद्दा बनाया है। मोदी से लेकर सभी बड़े नेता चुनावी रैलियों में इसका जिक्र कर रहे हैं। अमित शाह भी अपनी चुनावी रैलियों में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) का मुद्दा उठाते हैं। 

दूसरी ओर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने चुनावी रैलियां की हैं और राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है। झामुमो  के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी कई सीटों पर काफ़ी मेहनत की है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

झारखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें