loader

झारखंड : पत्थलगड़ी आंदोलनकारियों ने 7 के सिर कलम किए, मुसीबत में सीएम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में 7 ग्रामीणों की हत्या की जाँच के लिए विशेष जाँच दल के गठन का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही पत्थलगड़ी आन्दोलन से जुड़े कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि आरोप लग रहा है कि आन्दोलन से जुड़े लोग इस हत्याकांड से जुड़े हुए हैं।
झारखंड से और खबरें
पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह फ़ैसला किया। समाचार एजेन्सी एएएनआई के मुताबिक़, सोरेन ने कहा : 

‘सरकार ने किसी को यह हक़ नहीं दिया है कि वह क़ानून अपने हाथ में ले ले। कई तरह की अफ़वाहें उड़ रही हैं, पर सरकार तटस्थ भाव से कड़ी कार्रवाई करेगी।’


हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

पत्थलगड़ी समर्थकों पर आरोप

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को लाठियों और कुल्हाड़ियों से लैस पत्थलगड़ी आन्दोलन समर्थकों ने गाँव के 7 लोगों का अपहरण कर लिया। ये वे लोग थे, जिन्होंने इस आन्दोलन का विरोध किया था। पुलिस महानिदेशक साकेत कुमार सिंह ने कहा है कि अगले दिन गाँव के बाहर इन लोगों के शव मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को गाँव में पत्थलगड़ी आन्दोलन को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। 

इस हत्याकांड से मुख्यमंत्री की मुसीबतें बढ़ेंगी और उन्हें कई सवालों के जवाब देने होंगे। उन्हें राज्य की बागडोर संभाले कुछ हफ़्ते ही हुए हैं, और इतना बड़ा कांड हो गया है।

सवालों के घेरे में सोरेन

इसकी एक वजह यह भी है कि हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के तुरन्त बाद पत्थलगड़ी आन्दोलन से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ लगे राजद्रोह और दूसरे मुक़दमे वापस लेने का एलान किया था। 

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस मामले की जाँच के लिए 6 लोगों की एक टीम बनाई है, जिसमें 5 आदिवासी सांसद हैं। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। यह तो साफ़ है कि पार्टी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाएगी।

क्या था पत्थलगड़ी आन्दोलन?

साल 2018 में झारखंड के कुछ इलाक़ों में शुरू हुए आन्दोलन का स्वरूप यह था कि हर गाँव की सीमा पर लोगों ने पत्थर के बड़े टुकड़े गाड़ दिए (इसलिए नाम पड़ा पत्थलगड़ी) और उन पर पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज़ एक्ट (पीईएसए), 1996 के तहत आदिवासी इलाक़ों की पंचायतों को दिए गए अधिकारों की कुछ बातें लिख दीं। गाँव के लोगों का यह कहना था कि बाहर के लोगों, ख़ास कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को गाँव में नहीं घुसने दिया जाएगा। 

राजधानी राँची से 100 किलोमीटर दूर खूंटी ज़िले के 30 गाँवों के हज़ारों लोग 4 मार्च 2018 को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने अपने-अपने गाँवों में पत्थर गाड़ दिए, एलान कर दिया कि वे सरकार को कर नहीं चुकाएंगे, सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजेंगे, चुनाव में भाग नहीं लेंगे और सरकारी कर्मचारियों को गाँव में नहीं घुसने देंगे। जो ग़ैर-आदिवासी इन गाँवों में घुसेंगे, उन्हें कर चुकाना होगा। यह आन्दोलन 60 गाँवों तक फैल गया और इन गाँवों के लोगों ने पूरे इलाक़े को 'स्वायत्त' घोषित कर दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

झारखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें