loader

बिहार में एनडीए ने किया सीटों का बंटवारा, गिरिराज, शाहनवाज का टिकट कटा

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर दिया है। पटना में रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हुई। समझौते के मुताबिक़, बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और रामविलास पासवान की पार्टी को 6 सीटें मिली हैं। पिछली बार बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। 
सम्बंधित खबरें
प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के खाते की सभी सीटों का एलान किया। 
सीट बंटवारे में भागलपुर व नवादा सीट बीजेपी के सहयोगियों के पास चली गई है। नवादा सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद हैं, चर्चा है कि गिरिराज को बेगूसराय से टिकट मिल सकता है। दूसरी तरफ़ राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की भागलपुर सीट जनता दल यूनाइटेड को मिल गई है। अब शाहनवाज हुसैन को किस सीट से उतारा जाएगा इसे लेकर पार्टी विचार कर रही है।
ताज़ा ख़बरें
समझौते के मुताबिक़, वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई, नवादा से लोकजनशक्ति पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। वाल्मीकिनगर, किशनगंज, कटिहार, झंझारपुर, सुपौल, पूर्णिया,मधेपुरा, भागलपुर बांका, मुंगेर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट पर जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी उतारेगी। वत्सल, सासाराम, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, महराजगंज, उधियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, बक्सर, पाटलिपुत्र, सासाराम की सीटें बीजेपी को मिली हैं।  

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी। एलजेपी को छह और आरएलएसपी को तीन सीटें मिली थीं। आरएलएसपी ने कुछ महीने पहले एनडीए छोड़ दिया था और अब वह यूपीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। 

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस और अन्य दलों का क्या प्रदर्शन रहा, इसे नीचे दिए चार्ट से समझ सकते हैं। 
NDA announces candidates for loksabha election Bihar - Satya Hindi
जेडीयू ने 2015 का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर लड़ा था और काफ़ी अच्छी सफलता हासिल की थी। लेकिन बाद में नीतीश कुमार अलग हो गए और फिर से एनडीए में शामिल हो गए। अब देखना यह है कि क्या एनडीए बदली हुई परिस्थितियों में विजयश्री हासिल कर पाता है या महागठबंधन उसे मात देता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

चुनाव 2019 से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें