इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का तीसरा मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज हैदराबाद के बीच होगा। यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि यह मैच कौन और क्यों जीतेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल के 2019 और 2020 के सीज़न बहुत अच्छे नहीं रहे। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि केकेआर आईपीएल 2021 में क्या कर पाएगा। इसकी झलक रविवार को मिल जाएगी।
केकेआर 12-7 एसआरएच
इसके पहले के दोनों दलों की सीधी टकराव में केकेआर ने 12 और एसआरएच ने 7 मैच जीते हैं। पिछले सीज़न में भी कोलकाता ने हैदरबादा को हराया था।
सनराइजर्स ने कई बार साबित किया है कि वह यकायक और तेज़ी से रन बना कर भारी उलटफेर कर सकती है। लेकिन रविवार को क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक आईपीएल का खिताब एक बार जीता है तो वहीं केकेआर ने इस टूर्नामेंट पर दो बार कब्जा किया है।
केकेआर का ख़राब प्रदर्शन
दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम पिछले 5 साल से प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाब रही, लेकिन केकेआर आईपीएल 2020 में ऐसा नहीं कर सकी, यानी इस मामले में वह एसआरएच से पीछे है।
दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं जो एक झटके में खेल का रुख बदल दे सकते हैं।
केकेआऱ ने आईपीएल की नीलामी में शाकिब अल हसन और बेन कटिंग को खरीदा है, इससे टीम में पहले से मौजूद आंद्रे रसेल और नरेन जैसे खिलाड़ियों पर दवाब कम होगा।
मॉर्गन बनाम वॉर्नर
दिनेश कार्तिक पिछले साल अच्छे फ़ॉर्म में नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वे अपने फॉर्म में लौट चुके हैं और अच्छा खेल रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीज़न में बीचे में ही कार्तिक ने कप्तानी इयोन मॉर्गेन को सौंप दी थी।
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बीते दिनों काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। एसआरएच की बेयरस्टो और वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी काफ़ी खतरनाक है और तेजी से रन बना सकती है। इन दोनों ने आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है।
अपनी राय बतायें