भारत-चीन के बीच लद्दाख में पैदा हुआ टकराव सीमा विवाद की वज़ह से तो है मगर इसके गरमाने का कारण अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी है। अमेरिका चीन की घेरेबंदी में लगा हुआ है और चीन उस घेरेबंदी को तोड़ने के लिए इस झगड़े को सुलगा रहा है। लेकिन जानकारों को ये भी लग रहा है कि कहीं भारत चीन के ख़िलाफ़ अमेरिका का मोहरा तो नहीं बन रहा? पेश है वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट।