loader

बंगाल के बाद त्रिपुरा पर है ममता की नज़र, जड़ें जमाने में जुटी टीएमसी

पश्चिम बंगाल के सियासी किले को महफ़ूज रखने में कामयाब रहीं ममता बनर्जी टीएमसी के सियासी विस्तार को लेकर आतुर दिखाई देती हैं। बीजेपी के ख़िलाफ़ मज़बूत फ्रंट की खुलकर वकालत करने वालीं ममता जानती हैं कि ऐसे फ़्रंट का नेतृत्व अगर करना है तो सिर्फ़ बंगाल जीतने से काम नहीं चलेगा। इसलिए उनकी नज़र अब त्रिपुरा पर जाकर टिक गई है। 

ममता की कोशिश बंगाल के बाहर भी पार्टी का मजबूत कैडर खड़ा करने की है और इसके संकेत वह बीते दिनों में कई बार दे चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीएमसी ने एलान भी किया था कि वह बंगाल के बाहर भी अपना विस्तार करेगी। 

टीएमसी ने फ़रवरी, 2023 में होने वाले त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने एक राज्य स्तरीय कमेटी बनाई है और सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा के दौरे पर जा रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें

बुधवार को टीएमसी को बड़ी सफलता तब मिली थी जब सुबल भौमिक, प्रकाश दास, मोहम्मद इदरीश मियां, तपन दत्ता, पन्ना देब जैसे अहम नेता टीएमसी में शामिल हो गए थे। 

पीके के लोग हाउस अरेस्ट 

यहां याद दिलाना होगा कि बीते बुधवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के 23 लोगों को एक होटल में हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के दौरे पर पहुंचे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ऐसा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर किया गया। ममता ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से इस बात को कहा भी था। 

टीएमसी के एक नेता ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि टीएमसी ने अगले विधानसभा चुनाव को लड़ने की तैयारी कर ली है और प्रशांत किशोर की टीम त्रिपुरा में भी चुनावी सर्वे कर रही है। 

ममता के दिल्ली दौरे पर देखिए चर्चा-

मुकुल राय को सौंपा जिम्मा

पश्चिम बंगाल की ही तरह त्रिपुरा में भी बीजेपी के असंतुष्टों को टीएमसी में लाने का काम मुकुल राय को सौंपा गया है। मुकुल राय पहले भी पूर्वोत्तर में टीएमसी की जड़ें जमाने का काम कर चुके हैं। मुकुल राय ही 2016 में त्रिपुरा में कांग्रेस के 6 विधायकों को तोड़कर टीएमसी में लाए थे और बाद में इन्हें बीजेपी में ले गए थे। मुकुल राय टीएमसी में वापसी के बाद त्रिपुरा में टीएमसी को मज़बूत करने के काम में जुट गए हैं। 

TMC in Tripura assembly election 2023 - Satya Hindi

बीजेपी में सब ठीक नहीं 

दूसरी ओर बीजेपी के अंदर भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। त्रिपुरा बीजेपी के अंदर कुछ नेता नाराज़ हैं और इन पर टीएमसी की पैनी नज़र है। मुख्यमंत्री बिप्लब देव से नाराज़ पार्टी के कुछ विधायक पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली आए थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मिले थे। 

विधायकों की नाराज़गी की ख़बरों के बाद बीते महीने यानी जून में बीएल संतोष आनन-फ़ानन में अगरतला पहुंचे थे और यहां उन्होंने विधायकों को मनाने की कोशिश की थी। ये कहा जाता है कि पार्टी हाईकमान बिप्लब देव के साथ मज़बूती से खड़ा है। 

TMC in Tripura assembly election 2023 - Satya Hindi

त्रिपुरा की सत्ता में बीजेपी का इंडिजनस पीपल्स फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा (आईपीएफ़टी) के साथ गठबंधन है और दोनों ने मिलकर विधानसभा चुनाव 2018 में 44 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें बीजेपी को 36 और आईपीएफ़टी को 8 सीट मिली थीं। त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। 

त्रिपुरा से और ख़बरें
लेकिन बीजेपी के बाग़ी गुट का कहना है कि उसके पास 25 विधायकों का समर्थन है। इन नेताओं में से ज़्यादातर नेता ऐसे हैं, जो 2018 में पार्टी में शामिल हुए हैं और कांग्रेस या टीएमसी से आए हैं। 
21 जुलाई को शहीद दिवस वाले दिन ममता के भाषण का प्रसारण विशालकाय स्क्रीनों के जरिये दिल्ली, पंजाब, गुजरात, असम, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही त्रिपुरा में भी किया गया था।

शामिल हो रहे लोग

टीएमसी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष आशीष लाल सिंह ने ‘इकनॉमिक टाइम्स’ से कहा कि ममता बनर्जी के समर्थक पूरे त्रिपुरा में हैं और हम लोगों ने बीते कुछ सालों में राज्य के अंदर मज़बूत संगठन खड़ा कर लिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में मिली जीत के बाद त्रिपुरा के लोग विकल्प के तौर पर टीएमसी की ओर देख रहे हैं और हर दिन बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

त्रिपुरा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें