loader

जवानों की शहादत पर सवाल उठाने वाली असमिया लेखिका गिरफ़्तार

बस्तर में माओवादियों से लड़ते हुए जवानों की शहादत पर सवाल उठाने की वजह से असमिया लेखिका शिखा सर्मा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन पर राजद्रोह का मामला लगाया गया है। 

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। 

guwahati police arrests assamese writer shikha sarma for questioning bastar martyrs - Satya Hindi
शिखा सर्मा, असमिया लेखिकाhttps://www.facebook.com/Sikhasarma2020

मामला क्या है?

शिखा सर्मा ने अपने फ़ेसबुक पेज पर कथित तौर पर लिखा है, "वेतनभोगी पेशेवर जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए मारे जाते हैं, उन्हें शहीद नहीं कहा जा सकता है। इस तर्क के आधार पर बिजली का झटका लगने से मरने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी को भी शहीद कहा जाना चाहिए।"

इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। गुवाहाटी हाई कोर्ट की वकील उमी डेका बरुआ और कंकना गोस्वामी ने दिसपुर थाने में शिखा सर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है।

एफ़आईआर

इसमें कहा गया है, "यह हमारे सैनिकों का अपमान है। इस तरह की टिप्पणियों से हमारे जवानों की शहादत को घटा कर पैसे कमाने की बहस में तब्दील कर दिया जाता है। यह देश की सेवा करने वालों की भावना और प्रतिष्ठा पर मौखिक हमला भी है" 

दिसपुर के थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार दास ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "इस एफ़आईआर के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया और गिरफ़्तारी हुई है।"

लेकिन शिखा सर्मा के फ़ेसबुक पेज पर यह टिप्पणी फिलहाल नहीं है। 

शिखा सर्मा इसके पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। सरकार की आलोचना के लिए उन्हें अक्टूबर में बलात्कार की धमकी दी गई थी। 

शिखा सर्मा का पलटवार

ऑनलाइन पर तेज़ हमला होने के बाद शिखा सर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है, "क्या मेरे पोस्ट को गलत ढंग से पेश करना मेरा मानसिक उत्पीड़न नहीं है। क्या मेरे ख़िलाफ़ चलाया जा रहा यह झूठा दुष्प्रचार किसी क़ानून के तहत आता है? जब मुझे हत्या की धमकी दी गई थी और डराया-धमकाया गया था तो मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया था?"

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों के क़ब्ज़े में एरिया डॉमिनेशन के लिए गए केंद्रीय सुरक्षा बल के लोगों पर घात लगाए विद्रोहियों ने हमला कर दिया। उसके बाद चली मुठभेड़ में 22 जवान मारे गए और एक दर्जन से ज़्यादा घायल हो गए। सुरक्षा बलों का कहना है कि बड़ी संख्या में माओवादी भी मारे गए, लेकिन उनकी संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

सरकारी रिकॉर्ड में 'शहीद' शब्द नहीं

बता दें कि सरकारी रिकॉर्ड में शहीद शब्द नहीं है और किसी को आधिकारिक तौर पर शहीद नहीं माना जाता है, न ही उनके लिए कोई ख़ास व्यवस्था होती है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के बाद यह बात सामने आई थी। 

सरकार का ही साफ़ तौर पर कहना है कि इसके रिकॉर्ड में ‘मार्टर’ या ‘शहीद’ नाम का कोई शब्द नहीं है। सरकार की यह सफ़ाई तब आई जब सीआरपीएफ़ जैसे अर्धसैनिक बलों में जान गँवाने वाले जवानों को शहीद का दर्जा देने की माँग की गयी।

साल 2017 में केंद्रीय सूचना आयोग को अपने जवाब में रक्षा और गृह मंत्रालय ने साफ़ तौर पर कहा था कि ‘मार्टर’ या ‘शहीद’ शब्द न तो सेना में और न ही अर्धसैनिक बलों या पुलिस में जान गँवाने वाले जवानों के लिए किया जाता है।

क्या कहना है सरकार का?

दोनों मंत्रालयों ने कहा कि इसके लिए ‘बैटल कैजुअल्टी’ या ‘ऑपरेशन कैजुअल्टी’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। ‘बैटल कैजुअल्टी’ का शाब्दिक अर्थ ‘हमले में हताहत’ और ‘ऑपरेशन कैजुअल्टी’ का मतलब ‘अभियान में हताहत’ जैसा हो सकता है।

इतना ही नहीं, अर्धसैनिक बलों के जान गँवाने वाले जवानों को शहीद का दर्जा दिये जाने की माँग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में रक्षा और दूसरे मंत्रालयों ने भी कहा था कि शहीद शब्द इस्तेमाल में ही नहीं है।

रक्षा और गृह मंत्रालय ने कोर्ट में शपथ-पत्र देकर कहा था कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना में 'शहीद' का प्रयोग नहीं किया जाता है। दोनों मंत्रालयों ने यह भी साफ़ किया था कि ऐसी कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की गयी है।

इस विवाद से यह सवाल भी उठता है कि जिस समय केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान नक्सली हमले में मारे गए, देश के राजनेता क्या कर रहे थे। 

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनावी सियासत में व्यस्त थे। नक्सलियों ने यह समय चुना है तो यह स्वाभाविक तौर पर उसकी रणनीति है। मगर, इस रणनीति के जवाब में जो त्वरित प्रतिक्रिया होनी चाहिए थी क्या वह सामने आयी? या वह चुनावी सियासत की भेंट चढ़ गयी? ऐसे में शहीद शब्द पर बवाल का क्या अर्थ है?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

असम से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें