loader

बिहार: हत्या की वारदात, नीतीश के मंत्री रामसेवक सिंह पर FIR

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बिहार में हुई एक हत्या के मामले में जेडीयू के मंत्री का नाम सामने आया है। चुनावी रैलियों में बिहार से अपराध कम हो जाने का दावा करने वाले जेडीयू मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस हत्या के बाद विरोधी सियासी दल हमलावर हो गए हैं। 

जेडीयू के इन मंत्री का नाम रामसेवक सिंह है। जिस शख़्स को गोली मारी गई है, उनका नाम जय बहादुर सिंह था और वह बजरंग दल से जुड़े थे। हत्या की यह वारदात शुक्रवार को राज्य के मीरगंज इलाक़े में हुई। वारदात के बाद जय बहादुर सिंह के पोते धीरेंद्र सिंह ने मंत्री के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया है। 

ताज़ा ख़बरें

मीरगंज पुलिस स्टेशन के अफ़सर शशि रंजन के मुताबिक़, मृतक के पोते ने कहा है कि मंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव प्रचार करने के कारण उनके दादा की हत्या की साज़िश रची गई। मंत्री के अलावा पांच अन्य लोगों का नाम भी मुक़दमे में लिखा गया है। पुलिस का कहना है कि रंगदारी, ज़मीन के विवाद के एंगल से भी इस मामले की जांच की जा रही है। 

स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक़, हथुआ थाने के रूपचनक गांव के रहने वाले जय बहादुर सिंह बाइक से अपने भतीजे के साथ चाय पीने नजदीक के होटल पर गए थे। बाइक से उतरकर जब वह होटल की ओर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। हत्या से गुस्साए उनके समर्थकों ने एक अस्पताल, पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की और जाम लगा दिया।

FIR against Bihar minister Ramsewak Singh in murder case - Satya Hindi
चुनाव प्रचार के दौरान रामसेवक सिंह।

पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी

हालात बिगड़ते देख गोपालगंज के एसपी मनोज तिवारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। लोगों ने पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले हुई इस वारदात और इसमें मंत्री का नाम आने के कारण यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया। लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे जाम खुलवा दिया और जय बहादुर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छह घंटे से ज़्यादा वक़्त तक लोगों ने जाम लगाए रखा। 

मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा है कि वह जय बहादुर सिंह को जानते थे लेकिन उनकी हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि आरजेडी दबाव बनवाकर उनका नाम बेवजह इस मामले में घसीट रही है। 

आरजेडी ने हत्या की इस घटना को नीतीश कुमार का महाजंगलराज बताया है।

शक्ति मलिक की हत्या 

पिछले महीने ही आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मलिक की पूर्णिया जिले में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 37 साल के शक्ति मलिक महादलित समाज के नेता थे। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की गई थी। 

बिहार से और ख़बरें

तेजस्वी और तेज प्रताप के अलावा आरजेडी की दलित सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार साधू, अररिया जिले के पार्टी नेता कालू पासवान, सुनीता देवी और एक अन्य व्यक्ति का भी नाम एफ़आईआर में दर्ज है। यह एफ़आईआर मलिक की पत्नी की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति की हत्या राजनीतिक कारणों की वजह से हुई है। 

FIR against Bihar minister Ramsewak Singh in murder case - Satya Hindi
शक्ति मलिक।
शक्ति मलिक ने मौत से कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चंदे के रूप में उनसे 50 लाख रुपये मांगे थे। मलिक रानीगंज सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे। उन्होंने वीडियो में कहा था कि तेजस्वी यादव ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। 
शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा था कि वे इस मामले में उनके ख़िलाफ़ सीबीआई जांच करवाएं और ज़रूरत पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करें।
कुछ दिन पहले बक्सर में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की भी ख़बर आई और इस तरह के अपराध की ख़बरें लगातार राज्य के अलग-अलग हलकों से आ रही हैं। लालू-राबड़ी के शासन को जंगलराज बताने वाले नीतीश कुमार अपने शासन में दिनदहाड़े हो रही इन हत्याओं को लेकर मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें