बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में महागठबंधन के दल कांग्रेस और आरजेडी भी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। पश्चिमी चंपारण की रैली में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में मोदी का पुतला जलाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी कृषि क़ानूनों के जरिये किसान के खेतों पर हमला कर रहे हैं। दूसरी ओर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गोपालगंज, सीवान और सारण के दौरे पर हैं।
बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि राज्य के युवाओं को काम के लिए महानगरों की ओर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में कोई कमी नहीं है बल्कि कमी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में है। मोदी ने इन दोनों नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा, ‘लॉकडाउन, नोटबंदी में ग़रीब जनता की जेब से पैसा निकाला गया न कि पूंजीपतियों से। आपकी जेब से पैसा निकालकर पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया। छोटे दुकानदारों को बर्बाद कर दिया गया।’
देखिए, बिहार चुनाव पर चर्चा-
राहुल ने तेजस्वी को विजन रखने वाला नेता बताते हुए कहा कि वह रोज़गार के मुद्दे पर बात करते हैं। कांग्रेस सांसद ने यूपीए सरकार की मनरेगा और अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम किसानों के साथ खड़ा होना जानते हैं, युवाओं को रोज़गार देना जानते हैं। लेकिन एक कमी ज़रूर है कि हम झूठ बोलने में उनका मुक़ाबला नहीं कर सकते।’
उन्होंने कहा कि वह ऐसा वक्त देखना चाहते हैं कि बाकी प्रदेशों के युवा रोज़गार ढूंढने के लिए पटना आएं। राहुल ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की सरकार हर जाति-धर्म के लोगों की सरकार होगी और हम बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
मोदी के निशाने पर आरजेडी
दूसरी ओर, एनडीए के लिए वोट मांगने बिहार के चुनावी दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर आरजेडी रही। बुधवार को दरभंगा के बाद मुज़फ्फरपुर पहुंचे मोदी ने कहा कि महामारी के इस कठिन वक़्त में सुशासन देने वाली सरकार को बनाए रखने की ज़रूरत है।
आरजेडी के नेता तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या कल्पना कर सकती है। जंगलराज की परंपरा वालों को बिहार की जनता अच्छे से जानती है और मुझे ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है।’ मोदी ने कहा कि बिहार के लोग इस प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि कोरोना के साथ ही ऐसे लोगों को भी हराना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया, वे फिर से मौक़ा खोज रहे हैं। जिन्होंने बिहार के नौजवानों को ग़रीबी और पलायन दिया और अपने परिवार को हज़ारों-करोड़ का मालिक बना दिया, वे मौक़े की तलाश में हैं।’
आरजेडी पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘रंगदारी दी तब बचोगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है, इसलिए इनसे सावधान रहना है।’
अपनी राय बतायें