loader

एक बाहुबली को रोकने के लिए दूसरे बाहुबली का इस्तेमाल कर रहा है जदयू?

मोकामा के बाहुबली एवं निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पंगा लेना महंगा पड़ सकता है। उनको घेरने की प्रशासनिक कवायद तो चल ही रही है, अब उनके जोश जौर जुनून पर भी नकेल डालने की मुहिम शुरू हो गई है। अंदरखाने यह ख़बर आई है कि जदयू ने मोकामा के ही दूसरे बाहुबली और 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' रहे नलिनी रंजन शर्मा उर्फ़ ललन सिंह को पार्टी का दामन थामने के लिए राजी कर लिया है।
  • नलिनी रंजन शर्मा उर्फ़ ललन सिंह मोकामा के बहुचर्चित डॉन और पूर्व एलजेपी सांसद सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं। उनके विरुद्ध दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। नलिनी की भाभी एवं सूरजभान की पत्नी वीणा देवी अभी मुंगेर से एमपी हैं। ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार और नीतीश के क़रीबी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को वीणा देवी ने बुरी तरह हराया था।

अनंत को घेरने की कोशिश

अनंत सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है तो यह बात जेडीयू के मंत्री ललन सिंह को गंवारा नहीं हुई। इसी को लेकर जेडीयू ने अनंत सिंंह को चौतरफ़ा घेरने की कवायद शुरू कर दी। शुरू में बाढ़ पुलिस ने अनंत के क़रीबियों के ठिकानों पर छापे मारे और असलहों का जख़ीरा बरामद किया। इससे भी अनंत सिंह का मनोबल नहीं टूटा तो सूरजभान के भाई को पार्टी ज्वाइन कराने की पहल की गई।

ललन और अनंत सिंह में ठनी

नीतीश के मंत्री ललन सिंंह मुंगेर से जेडीयू के उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में ललन सिंह को सूरजभान की ज़रूरत पड़ सकती है। वीणा देवी ने अनंत सिंह को पहले ही ललकारते हुए कहा था कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। अनंत पूर्व में नीतीश के क़रीबी रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने की घोषणा की है। साथ ही वह किसी भी क़ीमत पर अपने पूर्व मित्र ललन सिंह को नुकसान पहुँचाने की घोषणा कर चुके हैं। बस इसी बात को लेकर क़रीब डेढ़ माह से बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है।

15 मामलों में फरार थे नलिनी 

नलिनी रंजन तब सुर्ख़ियों में आए थे जब वह जी टीवी के मशहूर क्राइम शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की कवर स्टोरी बने थे। हालाँकि बात पुरानी है लेकिन उस समय वह हत्या, रंगदारी एवं लूट के 15 मामलों में फ़रार रहते हुए पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

नलिनी रंजन ने 2015 का विधानसभा चुनाव मोकामा सीट से जन अधिकार पार्टी के टिकट पर लड़ा था। इससे पहले नलिनी ने लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।
  • 15 अप्रैल 2014 को आर्थिक अपराध इकाई ने पटना के डाकबंगला स्थित कौशल्या एस्टेट से नलिनी रंजन को गिरफ़्तार किया था। नलिनी रंजन पर कुख्यात शंभू-मंटू गिरोह से भी साठगांठ रखने का आरोप है। आर्थिक अपराध इकाई ने शंभू-मंटू एवँ नलिनी रंजन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था।

‘सुशासन बाबू’ के लिए भी चुनौती

यह अलग बात है कि अभी तक किसी भी कांड में कोर्ट ने नलिनी रंजन को दोषी क़रार नहीं दिया है। चर्चा है कि बाढ़ में सीएम नीतीश कुमार की अनुपस्थिति में होने वाले जदयू के कार्यक्रम में नलिनी रंजन पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में ‘सुशासन बाबू’ की छवि रखने वाले नीतीश कुमार के सामने भी एक चुनौती को जन्म दे दिया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें