दिल्ली सरकार के स्कूल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने उनका नाम हटाया है। मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूल में 'हैप्पिनेस सिलेबस' को देखने आने वाली हैं। इस 'हैप्पिनेस सिलेबस' को दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने ही शुरू किया है। हालाँकि ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने 'एएनआई' से कहा है कि भारत सरकार ने अमेरिका को सलाह नहीं दी है कि उन्हें किसे आमंत्रण देना है और किन्हें नहीं। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि पहले ऐसी ख़बरें थीं कि केजरीवाल और सिसोदिया मेलानिया ट्रंप का स्कूल में स्वागत करेंगे। आम आदमी पार्टी पहले भी विदेश में ऐसे एक कार्यक्रम में जाने से रोकने का आरोप लगा चुकी है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह केंद्र सरकार है जिसने दिल्ली सरकार के दो बड़े नेताओं का उस कार्यक्रम से नाम हटाया है। मेलानिया का यह कार्यक्रम मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में प्रस्तावित है। इसमें मेलानिया विशेष अतिथि होंगी। मेलानिया ट्रंप अपने पति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत की यात्रा पर 24 फ़रवरी को आ रही हैं। दोनों गुजरात के अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर वे दिल्ली आ जाएँगे। उनके आगरा में ताजमहल जाने का भी कार्यक्रम है।
मुझे और हमारे मंत्रियों को जब विदेशों से प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा सुधार, मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बात करने बुलाया, तो हमें जाने से रोक दिया गया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2019
हमें न जाने दे, लेकिन दुनिया में आम आदमी पार्टी के कामों के चर्चों को कैसे रोकोगे? pic.twitter.com/dYcA3iWsZv
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाला यह 'हैप्पीनेस सिलेबस' रचनात्मक शिक्षा के तौर पर जाना जाता है। इसकी देश ही नहीं, विदेशों में भी काफ़ी तारीफ़ हुई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा इसे क़रीब दो साल पहले शुरू किया गया था। इस सिलेबस का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में स्ट्रेस को कम करने का प्रयास करना है। इसमें 40 मिनट का मेडिटेशन और आउटडोर खेलकूद की गतिविधियाँ शामिल हैं।
अपनी राय बतायें