loader
Arvind Kejriwal appoint SG Tushar Mehta as Delhi govt special counsel in the Delhi riots cases

दिल्ली दंगा: मेहता की नियुक्ति पर केजरीवाल की खिंचाई; बीजेपी-आप एक जैसे: कांग्रेस

दिल्ली दंगों के मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित 3 लोगों को दिल्ली सरकार ने अपनी पैरवी करने के लिए नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार ने 29 मई को हाई कोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। मेहता के अलावा ये दो लोग एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर आचार्य और अमन लेखी हैं। अमन लेखी नई दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के पति हैं। 

दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल राहुल मेहरा ने 25 साल की गुलफ़िशा फ़ातिमा की दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में रिहाई के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी अदालत को दी। एमबीए की छात्रा फ़ातिमा को 9 अप्रैल को गिरफ़्तार किया गया था और उसके बाद से ही उसे हिरासत में रखा गया है। 

ताज़ा ख़बरें
फ़ातिमा पर ग़ैर क़ानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) लगाया गया था। इस मामले में फ़ातिमा के भाई की ओर से बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाकर उसकी रिहाई की मांग की गई थी। 

हाई कोर्ट ने मामले में पिछली सुनवाई के दौरान पूछा था कि इस मामले में दिल्ली पुलिस और सरकार की ओर से कौन पेश होगा। 

केजरीवाल का एलजी से हुआ था विवाद

दिल्ली दंगों के मामले में स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर को नियुक्त करने को लेकर दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच ख़ूब विवाद हुआ था। यह विवाद तब और बढ़ गया था, जब एलजी ने यह मामला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया था और इसमें उन्होंने ‘विचारों में अंतर’ होने का हवाला दिया था। तब यह सवाल उठा था कि क्या एलजी दिल्ली सरकार को बाइपास करके वकील नियुक्त कर सकते हैं। 

केजरीवाल सरकार इस मामले में वकीलों का अपना पैनल चाहती थी और उसने कैबिनेट की बैठक में एक पैनल को मान्यता भी दे दी थी।
लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि इस मामले में तुषार मेहता और दो अन्य लोग पैरवी करेंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दिल्ली सरकार ने अचानक तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त करने का फ़ैसला क्यों ले लिया। क्या केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया?

आम आदमी पार्टी सरकार के इस फ़ैसले को लेकर उसकी ख़ूब आलोचना हो रही है और लोगों ने उसे बीजेपी की ‘डी’ टीम बताया है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा, ‘जब यह साफ हो गया है कि पुलिस नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को प्रताड़ित कर रही है तो ऐसे में केजरीवाल ने यह फ़ैसला क्यों लिया?’ भूषण ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल की राजनीति पूरी तरह अनैतिक है और अगर उन्हें शैतान के साथ काम करने से फ़ायदा होगा तो वह उसके साथ भी काम कर लेंगे। 

दिल्ली से और ख़बरें

समाजशास्त्री नंदिनी सुंदर ने ट्वीट किया है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी की ‘डी’ टीम है। उन्होंने इस फ़ैसले को शर्मनाक बताया है। 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक ही हैं और अब यह आधिकारिक हो गया है। उन्होंने कहा है कि सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का। 

लंबे समय तक जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति नहीं देने वाले केजरीवाल ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद जब इस मामले में इजाजत दे दी थी, तब भी उनकी काफी आलोचना हुई थी।
दिल्ली दंगों को लेकर हाल ही में पुलिस की जाँच पर एक निचली अदालत ने कड़ी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में एकतरफ़ा जांच की जा रही है। हालाँकि कोर्ट ने यह नहीं कहा था कि पुलिस ने किसके पक्ष में यह जाँच की है और किसके ख़िलाफ़। फ़रवरी में हुए दंगों में 53 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें