loader

मुख्यमंत्रियों से केजरीवाल की गुहार, अतिरिक्त ऑक्सीजन दें

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन देने की गुहार की है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख कर उनसे अतिरिक्त ऑक्सीजन देने की गुजारिश करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकार दी है। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख कर उनसे गुजारिश करने जा रहा हूँ कि यदि उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन हो तो दिल्ली को दें। हालांकि केंद्र सरकार भी हमारी मदद कर रही है, कोरोना संक्रमण इतना विकराल है कि हमें सारे संसाधन जुटा लेने होंगे।' 

ऑक्सीजन की कमी से मौत

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के एक दिन पहले शुक्रवार की रात दिल्ली स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना के 25 रोगियों की मौत हो गई। वहाँ ऑक्सीजन ख़त्म हो गया था और समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुँच सका। 

संयंत्र नहीं तो ऑक्सीजन नहीं मिलेगी?

इसके पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में केजरीवाल ने सवाल उठाया था कि दिल्ली में ऑक्सीजन का संयंत्र नहीं है तो क्या दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी।

उन्होंने मोदी से पूछा था कि 'अगर दिल्ली में फैक्ट्री नहीं है तो क्या जिस राज्य में हैं, वे नहीं देंगे? अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन रोक लें तो मैं केंद्र में फोन उठाकर किससे बात करूं?'

अदालत ने केंद्र से जताई नाराज़गी

शनिवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह बताए कि दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन मिलेगी और कैसे आएगी? 

इसके पहले दिल्ली सरकार ने अदालत में कहा था कि उसे शुक्रवार तक सिर्फ 296 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली थी, जो 480 मीट्रिक के कोटे से बहुत ही कम है। उसने यह भी कहा था कि कोटे की 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाई जाए, वर्ना पूरी व्यवस्था चौपट हो जाएगी। हर मिनट जान जा रही हैं। 

याचिका पर बहस के दौरान केंद्र के वकील ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें खुद ही टैंकर का इंतजाम कर रही हैं। इसी तरह नाइट्रोजन और ऑर्गन को ऑक्सीजन टैंकर में तब्दील किया जा रहा है।

इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन राज्यों में तरह का उद्योग नहीं है, वह टैंकरों का इंतजाम कहाँ से करेंगे?

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 348 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस दौरान कोरोना के 24,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,80,679 हो गई और सक्रिय कोरोना मामले बढ़कर 92,000 हो गए। रष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर हो गई है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें