दिल्ली दंगों के मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं। दायर तीन याचिकाओं में से एक याचिका में नागरिकता क़ानून के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों के पीछे कौन लोग हैं, इसकी जांच की मांग की गई थी। मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और जस्टिस सी. हरि शकंर ने इस याचिका को लेकर दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।
दूसरी ओर, एस.एन.श्रीवास्तव दिल्ली के नये पुलिस आयुक्त होंगे। दिल्ली में दंगों के बाद हालात को संभालने के लिये श्रीवास्तव को बुलाया गया था। वर्तमान आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल 29 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है। पटनायक को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।
अपनी राय बतायें