Delhi Metro Advisory on COVID-19. #CoronaAlert pic.twitter.com/sCrFW4SwN0
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 19, 2020
आठ प्वाइंट में जारी की गई इस सलाह में कहा गया है कि रैंडम तरीक़े से यात्रियों के तापमान की जाँच भी की जाएगी। बुखार होने की स्थिति में या कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण होने पर जाँच और क्वारेंटाइन के लिए अधिकारियों के पास रेफ़र कर दिया जाएगा।
भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर यानी यदि यात्रियों के बीच एक मीटर से कम फासला होगा तो ट्रेनें ऐसे स्टेशनों पर नहीं भी रोकी जा सकती हैं। ज़रूरत के हिसाब से ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जाएँगी। इसमें यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों को सख्ती से सलाह दी जाती है कि वे मेट्रो या दूसरे सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल नहीं करें।
अपनी राय बतायें