loader

जामिया हिंसा पर चार्जशीट दाखिल, शरजील इमाम का नाम भी शामिल

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ जामिया मिल्लिया इसलामिया में हुए प्रदर्शन और उसमें हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इस चार्जशीट में हिंसा, उसकी वजहों और उसमें जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं। अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय में विवादास्पद बयान देने वाले शरजील इमाम का नाम भी इस चार्जशीट में शामिल है।
दिसंबर में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र और एनएफसी मार्केट के पास हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने बीते 13 फरवरी को गोपनीय तरीके से साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इसमें कई अहम दावे किए गए हैं।
  • पुलिस ने दावा किया है कि उसे हिंसा वाले इलाक़े से 3.2 एमएम के खाली कारतूस मिले।
  • सीसीटीवी, सीडीआर और सबूत के तौर पर करीब 100 गवाहों के बयान चार्जशीट में शामिल किए गए हैं।
  • एक आरोप पत्र में शरजील इमाम का नाम भी शामिल किया गया है।
  • हिंसा का अभियुक्त कौन है, इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहचान और तस्वीरें भी साझा की हैं। 

95 लोग गिरफ़्तार

  • 8 लोगों को जामिया नगर से पकड़ा गया है।
  • दिलचस्प बात यह है कि चार्जशीट में किसी छात्र का नाम नहीं है।
  • दिल्ली पुलिस ने धारा 307, 147, 148,149, 186, 353, 332, 427 और दूसरी धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है।
  • चार्जशीट के मुताबिक़, 15 दिसंबर को हुई हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे, इनमें 47 पुलिसकर्मी हैं।

पीएफ़आई की भूमिका?

  • पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान 6 बसें, 3 निजी वाहनों को नुक़सान पहुँचाया।
  • दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का भी उल्लेख किया और उसकी भूमिका की जाँच करने की बात कही है।

शरजील इमाम

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम का नाम भी शामिल किया गया है। शरजील इमाम पर आरोप है कि उन्होंने अलीगढ मुसलिम विश्ववविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम में असम को पूरे देश से कुछ समय के लिए काट कर अलग कर देने की बात कही थी। इमाम का कहना है कि उन्होंने असम को जाने वाले रास्ते पर चक्काजाम करने की बात कही थी। लेकिन उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। शरजील फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

याद दिला दें, जामिया मिल्लिया इसलामिया में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ 13 दिसंबर को ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुुआ। पुलिस और छात्रों के बीच ज़बरदस्त झड़प हुई। स्थिति अनियंत्रित होती देख पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले भी दागे। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि छात्रों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया। क़रीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें