loader
delhi registers 4524 corona positive cases lowest since 5 april

कोरोना: दिल्ली में 5 हज़ार से कम केस आए, 5 अप्रैल के बाद सबसे कम

दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 5 हज़ार से भी कम मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 4524 पॉजिटिव केस आए। 5 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है। पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी 10 फ़ीसदी से नीचे गिरकर 8.42 फ़ीसदी पर आ गई है। दिल्ली में यह पॉजिटिविटी रेट एक समय 30 फ़ीसदी से भी ज़्यादा हो गई थी। 

देश की राजधानी में अब सक्रिए मामले भी काफ़ी कम हो गए हैं। फ़िलहाल यह संख्या क़रीब 56 हज़ार है। यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। शहर में मरीज़ों के ठीक होने की दर 94.42 फ़ीसदी पहुँच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.56 फ़ीसदी है। पिछले 24 घंटों में 10 हज़ार 918 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली में अब तक कुल संक्रमण के मामले 13 लाख 98 हज़ार से ज़्यादा आ चुके हैं और 21 हज़ार 846 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में स्थिति काबू में आती दिख रही है। दिल्ली में रविवार को 6456 केस और शनिवार को 6430 पॉजिटिव केस आए थे। यह लगातार चौथा दिन है जब राज्य में 10 हज़ार से कम मामले आए हैं। दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट हुई है लेकिन सरकार किसी तरह की ढील नहीं देना चाहती। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले ही कहा था, 'पिछले कुछ दिनों में हमें जो लाभ मिला है, हम उसे खोना नहीं चाहते हैं। हम एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं। कल के बजाय, अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।' 

बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक और हफ़्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अब पाबंदियाँ 24 मई को सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संक्रमण के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा था कि यह कम हुआ ज़रूर है लेकिन पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर अभी भी 5 फ़ीसदी से ऊपर बनी हुई है। इसी कारण पहले से जारी सभी पाबंदियाँ जारी रहेंगी।

मेट्रो सेवा भी बंद ही रहेगी। राजधानी में शादी समारोहों पर भी पूरी तरह रोक है। यह चौथी बार है जब लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है। यानी पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से कम होने पर लॉकडाउन हटाया जा सकता है। 

राजधानी में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन है। यह पहले 26 अप्रैल तक के लिए था, जिसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था। तीन मई की सुबह ख़त्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद एक सप्ताह के लिए फिर से बढ़ाई गई थी। इसके बाद 17 मई को इसकी मियाद ख़त्म होने से पहले फिर से लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया है। 

दिल्ली से और ख़बरें

पूरे देश में भी संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी रविवार के 24 घंटों के आँकड़ों के अनुसार, संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं और 4,106 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 3,26,098 था और 4077 लोगों की मौत हुई थी। 

भारत में अब तक कुल 2,49,65,463 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,74,390 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,78,741 रहा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें