ताहिर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे पुलिस की जांच पर भरोसा है और यह पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिये। मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये मेरे ख़िलाफ़ लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा था, इससे मैं डर गया था और सामने नहीं आ पा रहा था। मुझे अपने देश के क़ानून पर पूरा भरोसा है और मैं जांच में निर्दोष साबित होऊंगा।’
‘नार्को टेस्ट के लिये तैयार हूं’
ताहिर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं नार्को टेस्ट के लिये तैयार हूं और किसी भी तरह की जांच का सामना करूंगा।’ ताहिर ने कहा कि उनके ऑफ़िस में आधे से ज़्यादा हिंदू स्टाफ़ है और वे लोग 15 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं।पुलिस के बयानों में विरोधाभास
ताहिर ने बार-बार इस बात को कहा है कि वह बेगुनाह है। लेकिन अब मामला अदालत में है और ताहिर को क़ानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। ताहिर को लेकर दिल्ली पुलिस के बयानों में जबरदस्त विरोधाभास है। ताहिर ने पहले भी इस बात को कहा था कि पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को 24 फ़रवरी की रात को उनके घर से निकाल लिया था। पहले पुलिस के एक अफ़सर ने ताहिर के बयान का समर्थन किया लेकिन बाद में पुलिस इससे मुकर गयी।
दिल्ली पुलिस के एसीपी ए.के.सिंगला ने कहा था कि नेहरू विहार के पार्षद ताहिर हुसैन ख़ुद भी हिंसा के शिकार थे। सिंगला ने कहा था कि ताहिर की ओर से 24 फ़रवरी की रात को मुसीबत में होने की कॉल आने पर पुलिस उनके मकान पर गई थी लेकिन पार्षद ने पुलिस की सुरक्षा के बिना मकान से बाहर आने से इनकार कर दिया था, इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे वहां से निकाला था।
लेकिन दिल्ली पुलिस ने सिंगला के दावे को ग़लत बताया। पुलिस की ओर से कहा गया कि कुछ लोगों ने 24-25 फ़रवरी की रात को चांदबाग में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी थी कि ताहिर के घर को भीड़ ने घेर लिया है और वह घर में फंस गये हैं। पुलिस ने कहा कि भीड़ के द्वारा घेरे जाने की सूचना ग़लत निकली और ताहिर हुसैन अपने घर में ही मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने कहा कि 26 फ़रवरी को अंकित का शव मिलने के बाद ताहिर के घर की तलाशी ली गई और तब ताहिर घर से फरार थे। ऐसे में पुलिस का कौन सा बयान सही है, यह पता कर पाना मुश्किल है। ताहिर के वकील की ओर से पुलिस के बयानों में विरोधाभास को अदालत के सामने रखा जा सकता है और ऐसे में पुलिस को इसका जवाब देना मुश्किल होगा।
अपनी राय बतायें