loader

दिल्ली दंगा: धार्मिक नफ़रत नहीं किसी और वजह से हुई अंकित की हत्या!

दिल्ली में दंगों के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो के नौजवान अफ़सर अंकित शर्मा का शव नाले में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई थी कि अंकित के शव पर चाकू के 54 निशान थे। अंकित की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस को शक है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि अंकित की हत्या टारगेट किलिंग हो यानी कि उसे जानबूझकर या योजना बनाकर निशाना बनाया गया हो। इसका यह भी मतलब है कि दंगों के दौरान धार्मिक नफरत के कारण अंकित की हत्या की संभावना कम दिखती है। 

ताज़ा ख़बरें
अंकित 25 फ़रवरी को शाम 5 बजे ऑफ़िस से आया था और उसके बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर घूमने निकला था। अंकित कालू और अपने कुछ और दोस्तों के साथ पुलिया के एक किनारे पर खड़ा था और दूसरी ओर से जबरदस्त पथराव हो रहा था। अंकित सबसे आगे खड़ा था। अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) में छपी ख़बर के मुताबिक़, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि अंकित को एक पत्थर लगा और वह गिर गया। तभी दूसरी ओर से तीन-चार लोग आये और उन्होंने अंकित को दबोच लिया और उसे घसीटते हुए दूसरी ओर ले गये।’ टीओआई ने सूत्र के हवाले से कहा है कि यह अजीब बात थी कि उन्होंने अंकित के अलावा किसी और को छुआ तक नहीं। 

शायद इसके बाद अंकित को किसी घर में ले जाया गया क्योंकि इस घटना के बाद उसे किसी ने नहीं देखा। घर में ले जाकर अंकित को नग्न किया गया और बेरहमी से मारा गया। इसके बाद उसे घसीटकर नाले में डाल दिया गया। अंकित के शव पर सिर्फ़ अंडरगारमेंट थे। 

अंकित की हत्या से जुड़े घटनाक्रमों के विश्लेषण और डॉक्टरों की राय के बाद यह बात स्पष्ट होती दिखती है कि अंकित की हत्या किसी उद्देश्य से की गई थी। ख़ुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टीओआई को बताया, ‘घटनाक्रमों से इस बात का संकेत मिलता है कि हत्यारे कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहे थे और जो हमने देखा है, यह उससे ज़्यादा बड़ा मामला है।’ 

पुलिस इस मामले में टारगेट किलिंग को ही जांच का आधार मान रही है। जांच में शामिल एक अधिकारी ने टीओआई से कहा, ‘अंकित का अपहरण कर उसे दूर ले जाया गया और भीड़ ने उसे घटनास्थल पर नहीं मारा। शव की हालत देखकर साफ पता चलता है कि बदला लेने के इरादे से अंकित की हत्या की गई है।’ अधिकारी ने कहा कि भीड़ के द्वारा कभी भी इस तरह किसी को नहीं मारा जाता। 

दिल्ली से और ख़बरें

बांग्लादेशी अपराधी भी थे मौजूद 

अख़बार की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी पर शक हुआ है, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा वे लोग मौक़े पर मौजूद लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अंकित को घसीटकर ले जाने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि उस दौरान इस इलाक़े में बांग्लादेशी अपराधियों के समूहों के सक्रिय होने की जानकारी मिली है, हम लोग उनके बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं। 

अधिकारियों के बयानों से यह पता चलता है कि अंकित की हत्या हिंदू-मुसलिम दंगों के दौरान हुई बाक़ी हत्याओं से अलग है। अंकित के परिजनों की ओर से आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। लेकिन हुसैन ने कई बार कहा है कि वह इस मामले में पूरी तरह बेकसूर हैं और किसी भी जांच का सामने करने के लिये तैयार हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें