लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक़, सोमवार से दिल्ली में भी ज़रूरी सामानों की दुकानें खुलीं। लेकिन शराब की दुकानों के आगे लगी बेतहाशा भीड़ के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेहद नाराज़ हैं। हालांकि उन्होंने शराब की दुकानों का जिक्र नहीं किया लेकिन उनका साफ इशारा इसी ओर था।
केजरीवाल ने शाम को दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को रेड ज़ोन में रखा है। रेड ज़ोन में काफी कम रियायतें दी गई हैं। कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ नहीं दी जा सकती।’
केजरीवाल ने कहा कि जहां-जहां आज लोगों ने इस तरह की हरक़त की, वे कसम खा लें कि अब वे कोई भगदड़ नहीं करेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार को पता चलेगा कि किसी जगह अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं तो फिर हमें उस इलाक़े को सील करना पड़ेगा, हमें रियायतों को वापस लेना पड़ेगा। जिस दुकान के आगे भीड़ लगेगी, उस दुकान को सील कर देंगे।’
उन्होंने कहा कि जिंदगी भर लॉकडाउन में नहीं रह सकते, इसलिए हम सभी को बेहद जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
अपनी राय बतायें