loader

ऑड-ईवनः जानिए, अब तक क्या-क्या हुआ 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। हालात इस कदर ख़राब हैं कि दिल्ली, नोएडा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी स्कूलों को बंद करना पड़ा है। केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर दिल्ली में ऑड-ईवन योजना को लागू किया है। दिल्ली सरकार का दावा है कि इससे प्रदूषण में कमी आयेगी। ऑड-ईवन योजना 4 से लेकर 15 नवंबर तक चलेगी। 
ऑड-ईवन योजना के तहत ऑड नंबर वाली तारीख़ जैसे 5, 7, 9, 11, 13, 15 नवंबर को सड़कों पर वही गाड़ियां चलेंगी, जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या 1, 3, 5, 7, 9 होगी। ईवन नंबर वाली तारीख़ जैसे 4, 6, 8, 12, 14 नवंबर को ऐसी गाड़ियां जिनकी आखिरी संख्या 0, 2, 4, 6, 8  होगी, वे गाड़ियां चलेंगी। यह योजना सुबह 8 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी। संडे को ऑड-ईवन योजना लागू नहीं होगी।
आइये, जानते हैं कि ऑड-ईवन में पहले दिन क्या-क्या हुआ। 
  • ऑड-ईवनः नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन 233 चालान काटे।
  • बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी ने चीफ़ सेक्रेटरी को तलब किया। 
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आख़िर ऑड-ईवन का क्या फायदा है? कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाई और पराली जलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को कहा। 
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस तरह हम नहीं जी पाएंगे। इस शहर की कोई जगह सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि हम अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदूषण की वजह से हम अपने जीवन के कीमती साल खो रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑड-ईवन का पहला दिन सफल रहा। उन्होंने इसके लिये सभी दिल्लीवासियों को बधाई दी। 
  • उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने ऑड-ईवन को अपनाया है और पहला दिन पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा कि लोगों ने नियमों का पालन किया। सिसोदिया साइकिल से ऑफ़िस गये जबकि केजरीवाल ने कार पूल की। 
know about odd even formula in Delhi - Satya Hindi
साइकिल से ऑफ़िस जाते मनीष सिसोदिया।
  • बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन के नियमों का उल्लंघन किया। इसके लिए पुलिस ने उनका चालान किया। गोयल ने कहा कि ऑड-ईवन से कुछ नहीं होगा। 
  • प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 2016 में ऑड-ईवन की शुरुआत की थी। 
  • दिल्ली सरकार ऑड-ईवन को सफल बनाने के लिये लोगों को जागरूक कर रही है। 
know about odd even formula in Delhi - Satya Hindi
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें