loader

दिल्ली में कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी सीट से मैदान में

कांग्रेस ने दिल्ली में 7 में 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पश्चिम दिल्ली (सुरक्षित) से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ेंगे।
shiela dixit Congress Central Election Committee announces candidates - Satya Hindi

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच लंबे समय तक जुबानी जंग के साथ कोशिशें भी चलती रहीं लेकिन गठबंधन नहीं हो सका। दिल्ली में 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुके हैं और कल यानी 23 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाने हैं।

गठबंधन को लेकर कांग्रेस का कहना था कि वह ‘आप’ के साथ गठबंधन तो चाहती है लेकिन यह दिल्ली तक ही सीमित होगा। लेकिन ‘आप’ चाहती थी कि कांग्रेस दिल्ली के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में भी गठबंधन करे। दूसरी तरफ़ दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि हम ‘आप’ के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं लेकिन हम किसी दूसरे राज्य में गठबंधन के लिए बात नहीं करेंगे। कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने 'आप' को '4-3' का फ़ॉर्मूला दिया था, लेकिन इस पर भी बात नहीं बन पाई। 

बता दें कि 21 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए अभी उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया गया है। बीजेपी ने अभी चारों मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है। 

आम आदमी पार्टी पहले ही सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। आप ने पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें