loader

दिल्ली दंगा: अंकित की हत्या में सलमान गिरफ़्तार, ताहिर से रिश्ते पर सस्पेंस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दंगों के दौरान मारे गये इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफ़सर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। इस शख़्स का नाम सलमान उर्फ हसीन बताया गया है और वह दिल्ली के ही नंद नगरी इलाक़े का रहने वाला है। पुलिस सलमान की तलाश में काफ़ी दिनों से जुटी थी। लेकिन सलमान से पुलिस को जितनी जानकारी मिली है, उससे अंकित की हत्या का ताहिर हुसैन से संबंध जुड़ता नहीं दिखता। 

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अफ़सर ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘सलमान एक कथित अपराधी के लिये काम करता है। हमने उनकी फ़ोन कॉल को इंटरसेप्ट किया और सलमान के नंबर को भी टेक्निकल सर्विलांस पर डाल दिया। इसमें सलमान फ़ोन पर बात कर रहा है कि उसने और भीड़ ने किस तरह एक शख़्स की हत्या की।’ 

ताज़ा ख़बरें

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि 23 फ़रवरी को वह सदर बाज़ार में था और तब उसे वॉट्सऐप पर पता चला कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे हो गये हैं और एक आदमी की मौत हो गई है। अफ़सर ने अख़बार से कहा, ‘कुछ संदेशों में लोगों से चांद बाग की ओर आने के लिये कहा गया। सलमान और उसका दोस्त खजूरी खास चौक तक बस में गये और उसके बाद चांद बाग पहुंचे। यहां उनके कुछ दोस्त रहते हैं। वे यहां रात भर रुके।’ अफ़सर ने दावा किया कि सलमान बातचीत के दौरान कहता है कि उसने 24 फ़रवरी को एक बिल्डिंग से पत्थरबाज़ी की। 

अफ़सर ने दावा किया कि फ़ोन पर बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि 25 फ़रवरी को दोनों समुदायों के लोग चांदबाग में एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। सलमान ने इस बात का ख़ुलासा किया कि उसने और भीड़ ने अंकित को देखते ही उसे दबोच लिया और एक घर में ले गये, मरने तक चाकू मारे और उसकी नग्न लाश को नाले में डाल दिया। पुलिस सलमान के चार साथियों को पकड़ने के लिये भी छापेमारी कर रही है। 

दिल्ली से और ख़बरें

ताहिर ने की थी पुलिस को कॉल 

अंकित के पिता रविंदर शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने अपने घर पर गुंडों को इकट्ठा किया और उन्होंने अपने घरों की छत से पेट्रोल बम फेंके और फ़ायरिंग की। अंकित के परिजनों ने ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है लेकिन ताहिर ने ख़ुद को बेकसूर बताया है। दंगों वाले दो दिन यानी 24 और 25 फ़रवरी को ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली पुलिस को पांच बार कॉल की थी। 

हत्या की वजह कुछ और

यह भी बात सामने आ रही है कि अंकित की हत्या की वजह धार्मिक नफ़रत नहीं कुछ और हो सकती है। अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ 25 फ़रवरी को शाम 5 बजे अंकित अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से थोड़ी दूर एक पुलिया के किनारे खड़ा था और दूसरी ओर से जबरदस्त पथराव हो रहा था। तभी एक पत्थर अंकित को लगा और वह गिर गया। दूसरी ओर से तीन-चार लोग आये, उन्होंने अंकित को दबोच लिया और उसे घसीटते हुए दूसरी ओर ले गये। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने किसी दूसरे शख़्स को छुआ तक नहीं। 

पुलिस का कहना है कि अंकित के शव की हालत देखकर साफ पता चलता है कि बदला लेने के इरादे से अंकित की हत्या की गई है क्योंकि भीड़ के द्वारा किसी को इतनी बेरहमी से नहीं मारा जाता। यानी जिस तरह अंकित की हत्या हुई है, उसके पीछे कोई कारण ज़रूर है, कोई गहरी नफ़रत या फिर कुछ और।

सलमान अपनी बातचीत में कहीं भी ताहिर हुसैन के बारे में या उसके घर के बारे में कोई जिक्र नहीं करता। जबकि अंकित के परिजनों ने कहा है कि ताहिर के घर से निकले लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है। ताहिर ने कहा है कि वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिये तैयार हैं। दंगों के दूसरे दिन यानी 25 फ़रवरी को ताहिर के अपने घर में होने या न होने को लेकर पुलिस की पहले ही किरकिरी हो चुकी है। 

क्यों की गई हत्या, पता नहीं

दिल्ली के दंगों में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन बीजेपी के नेता इसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन और अंकित शर्मा की हत्या पर ही सबसे जोर देते हैं। सलमान अपनी बातचीत में इस बात को कबूल करता है कि उसने भीड़ के साथ मिलकर अंकित की हत्या की है। पुलिस भी कहती है कि अंकित की हत्या टारगेट किलिंग है। लेकिन सवाल यह है कि पुलिस अभी तक यह नहीं पता कर पाई है कि अंकित की हत्या किस मक़सद से की गई। इस सवाल का जवाब मिलने तक कई सवाल अनसुलझे ही रहेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें