loader

ज़ोमैटो जैसी कंपनियाँ खाना घर पहुँचाएंगी, नहीं देंगी डिस्काउंट!

घर परिवार के बीच, दोस्तों के बीच कहीं भी, कभी भी आपको भूख लगी या कुछ मजेदार खाने का मन किया तो आपने मोबाइल फ़ोन निकाला, ऑर्डर कर दिया और कुछ ही देर में मनपसंद रेस्तरां का मनपसंद खाना आपके घर पहुँच जाता है। इसके ऊपर से आपको मिलता है डिस्काउंट, यानी रेस्तरां से कम पैसे में घर बैठे खाना। पर यह सुविधा शायद अब आपको न मिले। 

हम आपको बताते हैं पूरा मामला। ज़ोमैटो और स्विगी जैसी फ़ूड एग्रीगेटर कंपनियां ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए तरह तरह के स्कीम चलाती हैं, डिस्काउंट देती हैं। इनके कई तरीके होते हैें। एक तो यह कि रेस्तरां में जो क़ीमतें होती हैं, उनसे कम कीमतों पर ये फ़ूड एग्रीगेटर आपको खाना दे देते हैं। दूसरे, वे आपको कंप्लीमेंट्री डिश देते हैं, यानी आपने एक डिश ऑडर किया तो दूसरा डिश आपको उसके साथ मुफ़्त दे देते हैं। इसके अलावा उनकी कैश बैक स्कीम भी होती है, यानी आपने जितने का खाना लिया, उसका एक हिस्सा आपको बाद में वापस कर देते हैं, यानी आप उतने पैसे का कोई दूसरा खाना ऑर्डर कर सकते हैं। 
इससे रेस्तरां वालों का कारोबार प्रभावित होने लगा है। अब जब आपको घर बैठे रेस्तरां से कम पैसे में खाना मिल रहा हो तो आप रेस्तरां क्यों जाएंगे? इससे परेशान रेस्तरां वालों ने ज़ोमैटो के ख़िलाफ़ आंदोलन चला दिया, यह कहा गया कि वे उसका बॉयकॉट करें। इसके बाद रेस्तरां वालों के संगठन ने हस्तक्षेप किया। फ़ेडरेशन ऑफ़ होटल्स एंड रेस्तरां एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया (एफ़एचआरएआई) ने फ़ूड एग्रीगेटर्स यानी जो कंपनियाँ रेस्तरां से घर-घर खाना पहुँचाने का काम करती हैं, उन्हें कहा है कि वे तुरन्त हर तरह का डिस्काउंट और स्कीम बंद कर दें। ऐसा उन्होंने नहीं किया तो उनके ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। एफ़एचआरएआई ने ज़ोमैटो, स्विगी, नियरबाई, डाइनआउट प्रायस हाइट्स, इज़ीडाइनर, मैजिकपिन को यह चेतावनी दी है। 
एफ़एचआरएआई का तर्क है कि यह एक तरह का अनफ़ेयर ट्रेड प्रैक्टिस यानी अनुचित व्यापार का तरीका है। इससे स्टार्ट अप कंपनियों को बराबरी का मौका नहीं मिलता है और वे ऐसे में कभी आगे नहीं बढ़ पाएँगे।
 एफ़एचआरएआई के उपाध्यक्ष गुरबक्शीस सिंह कोहली ने  कहा, 'फ़ूड एग्रीगेटर के ख़िलाफ़ शिकायत यह है कि उनके क़रार एकतरफा होते हैं, ये पूरे उद्योग में एक समान नहीं होते और स्टार्ट अप के ख़िलाफ़ अनफ़ेयर ट्रेड प्रैक्टिस होते हैं।' उन्होंने कहा है कि इस तरह का व्यापार होना चाहिए जिससे सबको लाभ हो। 
एफएचआरएआई ने यह भी कहा कि एक स्कीम के ख़त्म होते ही दूसरा शुरू हो जाता है और यह क्रम साल भर चलता रहता है। 
इसकी शुरुआत ज़ोमैटो से हुई। उस पर यह आरोप लगाया गया कि वह अव्यवहारिक डिस्काउंट देता है, जो कभी किसी रूप में उचित नहीं है। इसके बाद उसके ख़िलाफ ट्विटर पर #LogOutCampaign चला। देखते ही देखते 1,200 से अधिक रेस्तरां ने ज़ोमैटो का बॉयकॉट कर दिया। 
ज़ोमैटो के संस्थापक दीपेंदर गोयल ने इसके बाद मामला संभालने की कोशिश की और कहा कि वह हर तरह की डिस्काउंट बंद करने पर राजी हैं।
ज़ोमैटो संस्थापक ने कहा, 'मैं इस पर दुखी हूँ कि रेस्तरां उद्योग के मुझ जैसे ही लोग इतने दबाव में हैं कि उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ अभियान छेड़ दिया है। हम ऐसी कंपनी बनाना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं ही नहीं, उद्योग को भी फ़ायदा पहुँचाए।'
दरअसल, यह देश में फ़ूड एग्रीगेटर के बीच चल रही जंग का नतीजा है। इससे उपभोक्ताओं को तो फ़िलहाल फ़ायदा है, पर छोटी कंपनियाँ इस तरह की 'छापामार मार्केंटिग' के आगे विवश हैं, वे इस प्रतिस्पर्द्धा में टिक नहीं सकती। इससे छोटी और स्टार्ट अप फ़ूड एग्रीगेटर को तो नुक़सान होता ही है, रेस्तरां को भी नुक़सान होता है। इससे बाहर निकलने का यही रास्ता है कि इस होड़ को रोका जाए। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें