क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के आर्थिक पैकेज की देखादेखी नए पैकेज का एलान किया है? क्या नरेंद्र मोदी के पैकेज पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन और उनके वित्त मंत्री ऋषि सुनक के पैकेज की छाप है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के नए आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही लॉकडाउन 4.0 की संभावना का संकेत भी दे दिया।
अर्थतंत्र से और खबरें
ब्रिटिश पैकेज
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने जिस समय लॉकडाउन का एलान किया, उसके तुरन्त बाद उनके वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने 30 अरब पौंड के विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया था।इसमें श्रम बाज़ार और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दिया गया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने 330 अरब पौंड के एक और पैकेज की घोषणा की थी। इस नए पैकेज में व्यवसायियों और उद्योगपतियों पर ध्यान दिया गया था।
नरेंद्र मोदी ने जिस आर्थिक पैकेज की चर्चा की है, उसमें सूक्ष्म-लघु-मझोले उद्यमों पर ध्यान देने की बात कही गई है।
प्रधानमंत्री मंगलवार की रात पैकेज के बारे में कहा, ‘चार ‘एल’ पर ध्यान दिया जाएगा-’लैंड’, ‘लेबर’, ‘लिक्विडिटी’ और ‘लॉ’। इसके तहत मज़दूरों, किसानों और छोटे व्यवसायियों की मदद की जाएगी। प्रवासी मज़दूरों पर भी ध्यान दिया जाएगा।’
अपनी राय बतायें