loader

कोरोना लॉकडाउन : पहले से बदहाल अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर?

कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश के तहत पूरे देश में लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था बिल्कुल थम सी गई है, सारी आर्थिक गतिविधियाँ रुक गई हैं।

उत्पादन ठप

जगह- जगह लगे चेक प्वाइंट, कर्फ्यू और बंद की वजह से उत्पादन केंद्र ठप हो गए हैं। उत्पादन रुक गया है और जहाँ धीमी गति से चल रही है, वहाँ बहुत ही जल्दी सबकुछ रुक जाएगा।
अर्थतंत्र से और खबरें
इसकी वजह यह है कि न तो कच्चा मिल रहा है, न कल-पुर्जे। कामगार कारखाना पहुँचने की स्थिति में नहीं हैं। जिन संगठित उद्योगों में अपनी कॉलोनी है या परिवहन व्यवस्था है, वहां भी कामगार नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि प्रशासन सख़्ती से सोशल डिस्टैंसिंग लागू करवा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस ने एक ख़बर में कहा है कि जिस समय 75 ज़िलों में लॉकडाउन किया गया था, प्रबंधन सलाहकार कंपनी मैकिंजे ने पाया था कि 10 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे और सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी का 75 प्रतिशत हिस्सा इससे प्रभावित होगा।
उस समय तक 30 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। अब जबकि पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन है, स्थिति बदतर है। 
साल 2013-14 में हुए छठे आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर इन 30 राज्यों में 5.85 करोड़ ईकाइयां हैं और उनमें 13.13 करोड़ लोग काम करते हैं। 

एनएसएसओ के आँकड़े

एनएसएसओ के रोज़गार व बेरोज़गारी सर्वे के मुताबिक 2011-12 में भारत के कुल 47.41 करोड़ कामगारों में से 39.14 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में हैं। 
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की साल 2012 की रिपोर्ट के अनुसार, असंगठित क्षेत्र में 48 प्रतिशत से 56 प्रतिशत के बीच कामगार हैं। लॉकडाउन की वजह से इसका बड़ा हिस्सा प्रभावित है।

ऑटो उद्योग बंद

संगठित क्षेत्र में सबसे ज़्यादा असर ऑटो सेक्टर पर पड़ रहा है। मारुति सुजुकी ने दिल्ली के नज़दीक गुरुग्राम और मनेसर स्थित अपने कारखाने अस्थायी तौर पर बंद कर दिए हैं। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नागपुर, चकन और कांदीवली स्थिति संयंत्रों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। 
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी संयंत्र अस्थायी तौर पर बंद कर दिए हैं। टाटा मोटर्स ने पुणे स्थित कारखाने में  उत्पादन में कटौती की है और वहां नाम मात्र का उत्पादन हो रहा है। 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक के बिडाडी में उत्पादन रोक दिया है। किया मोटर्स ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में उत्पादन रोकने का एलान किया है। रेनो इंडिया ने चेन्नई में उत्पादन रोक दिया है। यामाहा के चेन्नई, सूरजपुर और फ़रीदाबाद संयंत्र बंद हैं। 

इंडिया रेटिंग नामक कंपनी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुंबई मेट्रोपोलिटन एरिया, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरू के उत्पादन केंद्र बंद हो गए हैं या जल्द ही हो जाएंगे। यह हाल संगठित क्षेत्र का है, असंगठित क्षेत्र का अनुमान लगाया जा सकता है। 

लेकिन ये तमाम आँकड़े और यह रिपोर्ट पूरे देश के संपूर्ण लॉकडाउन के पहले का है। संपूर्ण लॉकडाउन के बाद की स्थिति ज़्यादा भयावह होगी, यह साफ़ है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें