loader

उमर : अनुच्छेद 370 की माँग नहीं छोड़ी, फ़िलहाल इसकी उम्मीद करना बेवकूफ़ी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की माँग नहीं छोड़ी है, पर वे यह भी मानते हैं कि इस समय इसकी उम्मीद करना बेवकूफ़ी है। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ हुई बैठक में उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कहा, 'बीजेपी को अनुच्छेद 370 ख़त्म करने के राजनीतिक एजेंडे को हासिल करने में 70 साल लगे। हमारा संघर्ष तो अभी शुरू ही हुआ है। हम लोगों को यह कह कर मूर्ख बनाना नहीं चाहते कि हम इसी बातचीत में इसे बहाल करवा लेंगे।' 

ख़ास ख़बरें
उन्होंने इसके आगे जोड़ा,

यह उम्मीद करना वेबकूफ़ी होगी कि अनुच्छेद अभी बहाल कर दिया जाएगा, केंद्र सरकार ने इसका कोई संकेत नहीं दिया है।


उमर अब्दुल्ला, नेता, नेशनल कॉन्फ्रेंस

नेशनन कॉन्फ्रेंस के इस नेता ने इस बातचीत को अच्छी शुरुआत और पहला कदम बताया है और कहा है कि विश्वास बहाल करने और लोगों का भरोसा जीतने में अभी समय लगेगा। 

'शांतिपूर्ण संघर्ष'

 क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनुच्छेद 370 की बहाली की माँग छोड़ दी है, इस सवाल के जवाब में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम इसे हासिल करने का काम संवैधानिक, क़ानूनी और शांतिपूर्ण रूप से करेंगे। हम इसके लिए एक रणनीति के तहत लड़ रहे हैं, हम इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट गए हैं, जहाँ हमारी जीत की संभावना सबसे अधिक है।' 

उमर अब्दुल्ला की यह बात महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह समझा जा रहा है कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैए में कुछ नरमी आ रही है, वह इसे लेकर आक्रामक नहीं है। 

पीडीपी आक्रामक

  

दूसरी ओर, राज्य की राजनीति में इसकी विरोधी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का रुख अभी भी आक्रामक है। 

 

omar abdullah : peaeful struggle for article 370 - Satya Hindi

इसे इस तरह समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद बाहर निकल कर पत्रकारों से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने ज़ोर देकर कहा कि अनुच्छेद 370 पर किसी तरह का समझौता नहीं हो सकता है और इसे पार्टी हर हाल में हासिल करके रहेगी।

 

राज्य की इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 को कश्मीर की पहचान क़रार दिया और कहा कि जवाहरलाल नेहरू और बल्लभ भाई पटेल ने राज्य की जनता को यह दिया था, पाकिस्तान ने नहीं। 

मुफ़्ती ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से बैठक में मौजूद फ़ारूक़ अब्दुल्ला या उमर अब्दुल्ला ने यह मुद्दा नहीं उठाया था।

याद दिला दें कि उमर अब्दुल्ला ने जेल से छूटने के बाद प्रेस को दिए अपने पहले इंटरव्यू में भी जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने की माँग तो की थी, पर अनुच्छेद 370 का नाम तक नहीं लिया था। आलोचना होने पर उन्होंने इस पर सफाई दी थी। 

 

गुपकार घोषणापत्र का पहला बिन्दु ही अनुच्छेद 370 को लेकर है और इस घोषणापत्र की पहल फ़ारूक़ व उमर अब्दुल्ला ने ही की थी। इसका नाम भी गुपकार इसलिए पड़ा था कि इसकी पहली बैठक फ़ारूक़ के गुपकार रोड स्थित घर पर हुई थी। 

 

उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने की वजह बताते हुए कहा कि इसके दो मक़सद थे। एक तो यह कि यह पता चले कि केंद्र सरकार क्या चाहती है, उसकी निकट भविष्य की क्या योजना है, उसका रोडमैप क्या है। 

 

अब्दुल्ला के मुताबिक़, बैठक में भाग लेने की दूसरी वजह यह थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी केंद्र सरकार से अपनी बात कहनी थी और उसके लिए एक मौका मिल रहा था। 

 

 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें