क्या हुआ था एक साल पहले?
इसके साथ ही उमर, फ़ारूक़ अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती समेत कई नेता गिरफ़्तार कर लिए गए या नज़रबंद कर दिए गए। उमर और फ़ारूक़ अब्दुल्ला को रिहा कर दिया गया, पर महबूबा समेत बड़ी तादाद में लोग अभी भी जेल में हैं या नज़रबंद हैं।Clearly the meeting is not being allowed to go ahead. The BJP gets to announce a 15 day celebration to mark 5th Aug & a handful of us aren’t allowed to meet in my father’s lawn. So much for BJP national leaders wondering why there is no political activity.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 5, 2020
उमर अब्दुल्ला ने अपने घर के सामने की सड़क गुपकार रोड की कई तसवीरें ट्वीट कीं और कहा कि जगह-जगह कंटीले तार लगे हुए हैं और लोगों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।
कश्मीर की स्थिति
उमर ने सवाल उठाया कि जब वे लोग एक साधारण बैठक भी नहीं कर सकते, बीजेपी के लोग इसके एक साल पूरे होने पर उत्सव कैसे मना सकते हैं।BJP displaying its hypocrisy. They can gather & celebrate. The rest of us can’t even meet to discuss what’s happening in J&K. https://t.co/M3aj4glqax
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 5, 2020
अपनी राय बतायें