loader

जम्मू कश्मीर पहुँचे राहुल बोले- मुझमें भी थोड़ी कश्मीरियत है

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा 2019 में ख़त्म होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुँचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि थोड़ी कश्मीरियत उनके अंदर भी है। उन्होंने अपने परिवार के जम्मू कश्मीर से जुड़ाव का ज़िक्र करते हुए यह बात कही। वह जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा हटाए जाने से लेकर पेगासस के मुद्दे तक पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले जम्मू कश्मीर में रहता था। राहुल गांधी ने कहा, '...मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पीया होगा। आपके जो रीति-रिवाज हैं और आपकी जो सोच है... जिसको हम कश्‍मीरियत कहते हैं... वो थोड़ी सी मेरे अंदर भी है।'

इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। राहुल ने कहा, 'गुलाम नबी आज़ादजी ने मुझसे संसद में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए कहा। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमें वहाँ बोलने की अनुमति नहीं है। पेगासस, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी जैसे कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं उठाना चाहता हूँ लेकिन हमें बोलने का मौक़ा नहीं दिया जाता है।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि 'सिर्फ़ जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण नहीं हो रहा है। आज पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण हो रहा है। संसद में हमें बोलने नहीं देते, हमें दबा दिया जाता है।'

उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर ये लोग आक्रमण कर रहे हैं। न्यायपालिका पर आक्रमण कर रहे हैं, विधानसभा-लोकसभा-राज्यसभा पर आक्रमण कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें

राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लड़ता हूँ। हम लड़ेंगे और उनकी हिंदुस्तान को बाँटने की विचारधारा है, हिंदुस्तान को तोड़ने की विचारधारा है, हिंसा की विचारधारा है; उसके ख़िलाफ़ हम लड़ेंगे और हरायेंगे।' 

राहुल ने यह भी कहा कि 'मेरा संदेश यह है कि मैं यहाँ इज्ज़त और प्यार लेकर आया हूँ'।

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वह सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में शामिल हुए। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह उन्होंने गांदरबल स्थित माता खीर भवानी के मंदिर में पूजन किया। इसके बाद हजरतबल दरगाह होते हुए वह एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन पहुँचे। भवन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें