नंदीग्राम में अपनी हार के बावजूद ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (4) के कारण है जो बताता है:
‘एक मंत्री जो लगातार छह महीने तक राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं है, वह इस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा।’
'मंत्री' शब्द में मुख्यमंत्री भी आता है। यह अनुच्छेद 164 (1) से स्पष्ट है जिसमें कहा गया है:
‘मुख्यमंत्री को राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा और अन्य मंत्रियों को मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा---’।
‘अन्य मंत्रियों’ शब्दों से संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री को अनुच्छेद 164 के उद्देश्य के लिए एक मंत्री भी माना जाता है।
इस बार, वह स्पष्ट रूप से एक सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ेंगी जहाँ उनकी जीत निश्चित है।
पश्चिम बंगाल में दिलचस्प समय आ रहा है।
अपनी राय बतायें