प्रियंका गाँधी वाड्रा के राजनीति में कूदते ही कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में पोस्टर गेम की लड़ाई शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में एक पोस्टर में प्रियंका गाँधी वाड्रा को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। इसी पोस्टर में बीजेपी की एक स्थानीय नेता प्रियंका रावत को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है। इससे पहले प्रियंका गाँधी के के कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद पोस्टरों में उन्हें आधुनिक ‘झाँसी की रानी’ के तौर पर दिखाया गया था। कांग्रेस की पटना रैली से पहले एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर दिखाया गया था। इसी पोस्टर में राहुल को भगवान राम और प्रियंका गाँधी वाड्रा को देवी दुर्गा के रूप में भी दिखाया है। हालाँकि किसी भी पोस्टर को किसी भी राजनीतिक दल ने आधिकारिक नहीं बताया और इन पोस्टरों से दूरी बना ली।
Posters showing BJP MP Priyanka Singh Rawat as goddess Durga and Congress General Secretary Eastern UP Priyanka Gandhi Vadra as 'Mahishasura', seen in Barabanki. BJP MP Priyanka Singh Rawat, says, "I will find out who has put up these posters." (3.2.19) pic.twitter.com/3mLoGkZow8
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2019
बाराबाँकी वाले पोस्टर में प्रियंका गाँधी वाड्रा को महिषासुर के रूप में दिखाये जाने के मामले में भी ऐसा ही हुआ। बीजेपी की जिस प्रियंका रावत को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है, उन्होंने ऐसे पोस्टर को ग़लत क़रार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें इन पोस्टर्स की जानकारी नहीं है और वह जल्द ही यह पता लगाएँगी कि किसने ये पोस्टर्स लगवाए हैं।
गोरखपुर में प्रियंका गाँधी ‘झाँसी की रानी’
- प्रियंका गाँधी पिछले महीने ही राजनीति में आयी हैं। उन्हें कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी क्षेत्र आता है।
बिहार में पीएम मोदी को बनाया था महिषासुर
कांग्रेस की रविवार को पटना में रैली से कुछ दिन पहले लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय रहा था। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर, जबकि राहुल गाँधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था। बीजेपी ने इसे लेकर नाराज़गी जाहिर की थी। हालाँकि उन पोस्टरों से कांग्रेस ने दूरी बना ली थी और कहा था कि उनकी तरफ़ से ऐसे पोस्टर नहीं लगाए गए हैं। बता दें कि एक स्थानीय निवासी ने कोर्ट में राहुल गाँधी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और पार्टी के अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एक मामला दायर किया है। पार्टी के नेताओं को पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं के रूप में दिखा कर हिंदुओं की भावना को आहत करने का उन पर आरोप लगाया गया है।
अपनी राय बतायें