लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर बीते एक साल से हमलावर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भारत माता का एक टुकड़ा चीन के पास है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह टुकड़ा चीन को पकड़ा दिया है।
राहुल ने कहा, “मुझे भारत की सेना, एयर फ़ोर्स, नेवी और हिंदुस्तान की जनता पर भरोसा है। यह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करें लेकिन उन्होंने इसे नहीं निभाया।”
‘मोदी ने सिर झुका दिया’
राहुल ने सवाल पूछा कि चीन की सेना देपसांग, गोगरा और हॉट स्प्रिंग से बाहर क्यों नहीं गई। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पवित्र ज़मीन को मोदी ने चीन को दे दिया और उसके सामने अपना सिर झुका दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “हमारी ज़मीन फ़िंगर फ़ोर तक है और मोदी ने फ़िंगर थ्री से फिंगर फ़ोर तक की हिंदुस्तान की पवित्र ज़मीन चीन को पकड़ा दी है।”
राहुल ने राजनाथ सिंह के संसद में दिए गए बयान पर कहा, “देपसांग में चीन अंदर आया है, इस पर रक्षा मंत्री चुप रहे। गोगरा और हॉट स्प्रिंग की ज़मीन को लेकर राजनाथ सिंह ने कुछ नहीं बोला।”
राहुल ने कहा कि हमारी सेना, नेवी, एयरफ़ोर्स चीन के सामने खड़े होने के लिए तैयार हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए तैयार नहीं हैं।
गुरूवार शाम को कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरेजवाला ने भी चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी सरकार से 8 सवाल पूछे थे।
- क्या प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, भारत की भूभागीय अखंडता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी की संपूर्ण विफलता का कारण बताएंगे?
- क्या मोदी सरकार जवाब देगी कि वो केवल पैंगोंग त्सो लेक इलाके से ही ‘डिसइंगेज़मेंट’ का समझौता क्यों कर रही है और वो भी भारत के हितों के विरुद्ध एलएसी की रूपरेखा को बदलकर?
- भारत ने सदैव फिंगर 8 को भारत-चीन के बीच एलएलसी माना है। रक्षामंत्री के बयान के मुताबिक भारतीय सेना अब फिंगर 3 तक सीमित हो जाएगी। क्या यह सीधे-सीधे भारत के हितों पर कुठाराघात कर एलएसी को फिर से रेखांकित करने का काम नहीं है?
- क्या प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री देश को बताएंगे कि वे भारतीय सेना को ‘कैलाश रेंजेस’ पर अपनी प्रभावी व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मौजूदगी से वापसी का समझौता क्यों कर रहे हैं, जबकि यहां पर भारत चीन के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है? क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं?
- चीन ने एलएसी के 18 किमी अंदर तक (वाई जंक्शन तक) घुसपैठ की हुई है और भारत की सेना को अपने ही पेट्रोलिंग प्वाइंट्स में पेट्रोलिंग करने से रोक रखा है। क्या भारत की सरजमीं में चीन द्वारा कब्जे का यह दुस्साहस स्वीकार्य है?
- गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में भी चीनी घुसपैठ निरंतर बनी हुई है। क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, गोगरा-हॉट स्प्रिंग में चीनी घुसपैठ के बारे में रहस्यमयी चुप्पी साधे हैं?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सेना चुमुर, दक्षिणी लद्दाख तक पेट्रोलिंग कर रही है। क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर एक शब्द भी नहीं बोल रहे?
- क्या कारण है कि प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री सरकार के एक मंत्री द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किए गए नाकाबिलेमाफी खिलवाड़ को लेकर मौन साधे हुए हैं? क्या प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री की चुप्पी इस ओर इशारा करती है कि वीके सिंह का बयान मोदी सरकार के इशारे पर दिया गया था?
चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से यह दावा किए जाने के बाद कि भारत और चीन ने पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से अपने-अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को संसद में बयान दिया था।
राजनाथ सिंह ने कहा था कि दोनों पक्ष अपनी सेनाओं की ओर से की जा रही गतिविधियों को स्थगित रखेंगे और पिछले साल के गतिरोध से पहले वाली स्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि चीन के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भारत ने कुछ नहीं खोया है और कई मुद्दों पर अभी वार्ता की जानी है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि दोनों ओर से सैनिकों को हटा लिया जाए।
अपनी राय बतायें