loader

राहुल ने क्यों कहा कि मोदी के खड़े किए संकट से जूझ रहा है देश?

जीडीपी में गिरावट, बढ़ती बेरोज़गारी, बेलगाम कोरोना संक्रमण और चीनी अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए संकटों का सामना कर रहा है। राहुल हाल के दिनों में जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट को लेकर लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर रहे हैं। इससे पहले वह भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ को लेकर भी इतने ही हमलावर रहे हैं। बेरोज़गारी और बेकाबू होते कोरोना संकट के मुद्दे से भी वह सरकार को घेरते रहे हैं।

सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गाँधी का यह तीखा हमला जीडीपी के आँकड़े आने के दो दिन के बाद आया है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया और ट्वीट किया, ' देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए संकटों का सामना कर रहा है: 

1. जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट -23.9%

2. 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी

3. 12 करोड़ नौकरियाँ गईं

4. केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहा

5. वैश्विक स्तर पर हर रोज़ सबसे ज़्यादा मामले और मौत

6. सीमा पर विदेशी अतिक्रमण'

राहुल ने जिन छह मुद्दों को उठाया है उन पर विफलता की वजह से सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है। इस मामले में सबसे ताज़ा मामला तो जीडीपी के आँकड़े का है। 

जीडीपी में गिरावट

बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे रही है। यह 40 साल का न्यूनतम जीडीपी वृद्धि दर है। नैशनल स्टैटिस्टिकल ऑफ़िस (एनएसओ) ने इस साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर का यह आँकड़ा जारी किया है। 

हालाँकि, कोरोना के पहले से ही भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्त हो चुकी थी। अर्थव्यवस्था के तमाम इंडीकेटर यह साफ़ बता रहे थे कि अर्थव्यवस्था बुरी हाल में है। उसके बाद लॉकडाउन ने बचीखुची कसर भी पूरी कर दी है।

ताज़ा ख़बरें

बेरोज़गारी

राहुल गाँधी ने कहा है कि 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है। यह रिपोर्ट तो क़रीब दो साल पहले ही आ गई थी। अब कोरोना लॉकडाउन के दौर में तो यह अपने चरम पर पहुँच गया होगा। क्योंकि हाल के दिनों में करोड़ों लोगों की नौकरियाँ गई हैं। यही कारण है कि एक सरकारी पोर्टल शुरू होने के सिर्फ़ 40 दिन में ही 69 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया। इस पोर्टल का नाम ASEEM है और इसे कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता मंत्रालय ने शुरू किया है। हालाँकि, लोगों को नौकरियाँ कुछ ही लोगों को मिल पाई हैं।

नौकरियाँ ख़त्म

राहुल गाँधी ने कहा है कि 12 करोड़ लोगों की नौकरियाँ गई हैं। उन्होंने जिस आँकड़े की बात की है वह सिर्फ़ असंगठित क्षेत्र में अप्रैल महीने की है। रिपोर्ट के अनुसार असंगठित क्षेत्र में अप्रैल महीने में ही 12 करोड़ नौकरियाँ चली गई थीं। इनमें छोटे-मोटे काम धंधा करने वाले लोग और इस तरह के धंधों से जुड़ी दुकानों या कंपनियों में काम करने वाले लोग ज़्यादा हैं। सीएमआईई ने अनुमान लगाया था कि इसमें से कम से कम 75 प्रतिशत तो दिहाड़ी मज़दूर ही थे।

इसके बाद हाल ही में वेतनभोगी लोगों की नौकरियाँ जाने की बात भी सामने आई है। सीएमआईई ने क़रीब एक पखवाड़ा पहले ही रिपोर्ट में कहा था कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक 1 करोड़ 89 लाख वेतन भोगी लोगों की नौकरियाँ चली गई हैं।

जीएसटी में राज्यों का हिस्सा

राहुल गाँधी ने जीएसटी बकाए का मुद्दा भी उठाया है। बता दें कि केंद्र के पास राज्यों का 2.35 लाख करोड़ रुपए बकाया है जो उसे राज्यों को जीएसटी नुक़सान की भरपाई के रूप में देना है। जीएसटी परिषद की बैठक में केंद्र ने राज्यों के साफ कहा था कि उसके पास पैसे नहीं हैं और राज्य चाहें तो बाज़ार से क़र्ज़ ले लें। इसके साथ ही केंद्र ने दो उपाय भी सुझाए थे। लेकिन इन चार राज्यों ने दोनों उपायों को खारिज करते हुए केंद्र को ही सुझाव दे दिया कि वह बाज़ार से क़र्ज़ ले ले। 

अब तो गैर-बीजेपी शासित 4 राज्यों ने बगाव़त करते हुए केंद्र सरकार से साफ़ शब्दों में कहा है कि उसके पास पैसे नहीं है तो वह बाज़ार से क़र्ज़ लेकर उन्हें पैसे दे, पर उन्हें हर हाल में पैसे चाहिए।

राजनीति से और ख़बरें

कोरोना संकट

देश में कोरोना संकट काफ़ी भयावह हो चुका है। हर रोज़ पॉजिटिव केस आने और मौत के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है। कुल संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है और जल्द ही दूसरे स्थान पर पहुँच जाने की आशंका है। देश में 24 घंटे में 78 हज़ार 357 पॉजिटिव केस आए हैं और 1045 मरीज़ों की मौत हुई। अब तक 37 लाख 69 हज़ार 524 पॉजिटिव केस आए, 66 हज़ार 333 मौतें हुईं।

विदेशी अतिक्रमण

राहुल गाँधी ने विदेशी अतिक्रमण का ज़िक्र कर चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गत 5 मई के बाद से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार चीनी सेना क़रीब एक हज़ार वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाक़े पर कब्जा कर बैठी है। इसके साथ ही वह दूसरे क्षेत्रों में भी घुसपैठ की कोशिश कर रही है। 

लेकिन भारतीय ज़मीन पर चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर ख़ूब विवाद हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'न तो वहाँ कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।' 

हालाँकि हाल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह ज़रूर कहा है कि स्थिति 1962 के बाद सबसे ज़्यादा ख़राब है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें