loader

एग्ज़िट पोल अपनी जगह, बीजेपी को रोकने की मुहिम में विपक्ष

एग्ज़िट पोल भले ही भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाए, विपक्षी दलों ने उन्हें रोकने की तैयारियाँ जारी रखी हैं। विपक्षी दल यह मान कर चल रहे हैं कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत नहीं मिलेगा, वह 200 से 220 के बीच सिमट कर रह जाएगा। इस स्थिति में बीजेपी को रोकने और किसी तरह तमाम विपक्षी दलों को एकजुट कर सरकार बनाने की कोशिश करने की योजना है।

इस योजना के तहत ही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी से मिलने वाली हैं। हालाँकि आधिकारिक तौर पर न तो बीएसपी और न ही कांग्रेस ने इसकी पुष्टि की है। इसके पहले मायावती ने अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। समझा जाता है कि दोनों दल निकट भविष्य की योजना और विपक्षी दलों की मुहिम में अपनी भूमिका पर एक राय होना चाहते हैं।
राजनीति से और खबरें
बीजेपी को रोकने और सरकार बनाने की कोशिश करने की योजना के तहत वोटों की गिनती से एक दिन पहल सभी विपक्षी दलों की एक बैठक पहले से तय है। यह पहले ही तय हो गया था कि वोटों की गिनती यानी 23 मई के एक दिन पहले सभी दलों के शीर्ष नेता मिलेंगे।

माया की मायावी चालें 

इस मुहिम के पीछे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू हैं। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने वाले हैं। उन्होंने इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के इन दो बड़े नेताओं ने उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। समझा जाता है कि वे किसी गठबंधन में शामिल होना नहीं चाहते, या कम से कम फ़िलहाल इस मुद्दे पर इस मुहिम से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि मायावती ख़ुद प्रधानमंत्री बनने की ख़्वाहिश रखती हैं। इसके कयास तो पहले से ही लगाए जाते रहे हैं, पर बीते दिनों अखिलेश यादव ने खुले आम कह दिया कि वह बहन जी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं और मायावती उन्हें अगले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनने में मदद करेंगी।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि मायावती अपने पत्ते खुले रखना चाहती हैं, पर वह किसी को अपनी चाल का अनुमान भी नहीं लगने देना चाहती हैं। यदि सपा-बसपा महागठबंधन इतनी सीटें जीत लेता है कि वह दूसरे क्षेत्रीय दलों पर भारी पड़े, तो मायावती प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर सकती हैं। 
मायावती प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर सकती हैं और सांप्रदायिक ताक़तों को रोकने के नाम पर समर्थन समर्थन माँग सकती हैं। लेकिन यदि ऐसा मुमकिन नहीं हुआ, एनडीए ने सरकार बनाने के लिए माया से समर्थन माँगा तो बहन जी उसके पाले में भी जा सकती हैं।
वह अतीत में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ दो बार सरकार बना चुकी हैं। बीजेपी की मदद से ही वह दो बार मुख्यमंत्री बनी थीं। लंबे समय तक उनके काफ़ी नज़दीक रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने कुछ दिन पहले कहा था कि चुनाव के बाद मायावती समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ देंगी और एनडीए को समर्थन करेंगी।

विपक्ष की सर्जिकल स्ट्राइक

नायडू की रणनीति यह है कि नतीजे के पहले ही तमाम दलों की एक बैठक कर ली जाए, एक आम सहमति बन जाए और एक चिट्ठी तैयार कर रख ली जाए। नतीजे आने के बाद वह चिट्ठी तैयार कर राष्ट्रपति को सौंप दी जाए। इसका मक़सद यह है कि राष्ट्रपति बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दें, इसके पहले ही विपक्ष इसका दावा ठोक दे।

बीजेपी को रोकने के लिए कुछ भी करने की रणनीति पर चल रही कांग्रेस ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए ज़िद नहीं करेगी और दूसरे दल के नेता को भी प्रधानमंत्री बनाने पर राजी हो जाएगी।
उसने कर्नाटक मॉडल सुझाया है,जहाँ कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद जनता दल सेक्युलर के नेता एच. डी. कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया। यह मॉडल केंद्र में भी काम कर सकता है।

पर सबसे बड़ी बात यह है कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी। यदि बीजेपी या उसके गठबंधन को अपने बूते बहुमत मिल गया, तो सारी बातें धरी रह जाएँगी। यदि एनडीए सरकार बनाने के आस पास पहुँच गया तो छोटे दलों पर डोरे डाल सकता है। यदि उससे थोड़ा अधिक का अंतर रहा तो मायावती जैसे पुराने विश्वस्तों को एक बार फिर पटाने की कोशिश की जा सकती है। मामला अभी बिल्कुल खुला हुआ है, शतरंज की चालें अब चली जाएँगी, किसे शह मिलेगा, कुछ दिनों में ही मालूम हो जाएगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें