आज 1 जून से लॉकडाउन ख़त्म होने की उलटी गिनती शुरू हो रही है। सरकार ने इसे अनलॉक-1 का नाम दिया है जो 30 जून तक चलेगा। पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं तो अनलॉक की घोषणा क्यों?
संक्रमण के तेज़ी से बढ़ने के बीच भारत सरकार और राज्य सरकारें लॉकडाउन में छूट दे रही हैं। बाज़ारों, दफ़्तरों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोलने से कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का ख़तरा है।
तेज़ी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ही महाराष्ट्र में लॉकडाउन को तो 30 जून तक बढ़ाया ही गया है, पर साथ ही नियमों में ढील देने के लिए 'मिशन बिगिन अगेन' यानी 'फिर शुरू करें मिशन' शुरू किया गया है।
सरकार ने ऐसी घोषणा की है जिसे तालाबंदी का ख़ात्मा भी समझा जा सकता है और जिसे किसी न किसी रूप में तालाबंदी का जारी रहना भी माना जा सकता है। सरकारें और जनता, दोनों दुविधा में पड़े हैं कि अब तालाबंदी हट गई है या जारी है?
बेंगलुरु के शोध संस्थान ने कहा है कि दिसंबर तक देश की आधी आबादी को कोरोना संक्रमण हो सकता है। दिल्ली के वरिष्ठ डा. ललित सहगल बता रहे हैं संक्रमण ज़्यादा बढ़ने पर क्या समस्या हो सकती है। शैलेश की रिपोर्ट।