loader

हफ़्ते भर में 22 छात्रों की ख़ुदकुशी से तेलंगाना में हड़कंप

तेलंगाना का शिक्षा जगत स्तब्ध है। छात्र ही नहीं, अभिभावक, शिक्षक और दूसरे लोग भी गमगीन, शांत और परेशान हैं, वे क्षुब्ध भी हैं। तेलंगाना में इंटरमीडिएट परीक्षा में गड़बड़ी होने की वजह से 22 छात्रों ने ख़ुदकुशी कर ली है, जिससे ऐसा लगता है मानो पूरी शिक्षा व्यवस्था ही फेल हो गई है। कॉरपोरेट शिक्षा व्यवस्था, अभिभावकों की अपेक्षाएँ और उस बोझ को ढोने में नाकाम छात्रों की निराशा को राज्य की लुंजपुंज परीक्षा प्रणाली और लापरवाही ने कई गुणा बढ़ा दिया। लेकिन इतनी बड़ी घटना पर देश में कोई हलचल नहीं हुई है, टेलीविज़न चैनलों पर इस पर कोई बहस नहीं हो रही है, सोशल मीडिया भी चुप है, मानो यह कोई बड़ी बात नहीं है। इससे कई सवाल खड़े होते हैं। 

आरोप है, इंटर परीक्षा बोर्ड में इस बार बड़े पैमाने पर गड़बड़ियाँ हुई हैं। परीक्षा के परिणाम घोषित करने से पहले ही अख़बारों में यह ख़बरें आयी थीं कि कई विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएँ गायब हो गयी हैं। बोर्ड ने इन ख़बरों को झूठा क़रार दिया। लेकिन जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुए, अनियमितताओं की बात ने तूल पकड़ लिया। जिन विद्यार्थियों के पहले साल में यानी ग्यारहवीं में शानदार नंबर थे, उनमें में से कई बारहवीं में फेल हो गए। 
तेलंगाना से और खबरें

अनियमितताएँ

कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जहाँ विद्यार्थी को परीक्षा में ग़ैर हाज़िर बताया गया, लेकिन उसे पास घोषित किया गया। कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके शून्य अंक मिले। अगर बात इस साल के इंटर परीक्षा परिणामों की की जाय तो अनियमितता का एक बढ़िया उदाहरण मंचारियाल ज़िले की जी. नव्या का है। 
बारहवीं की परीक्षा में नव्या को तेलुगु के पेपर में शून्य अंक मिला, जबकि उसे ग्यारहवीं में तेलुगु में 90 अंक मिले थे। नव्या का दावा है कि अगर उसकी उत्तर पुस्तिका की दुबारा जांच करवाई गई तो उसे 90 से कम अंक नहीं मिलेंगे।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ ही दिनों में 22 विद्याथियों के आत्महत्या कर लेने से राज्य भर में कोहराम मच गया। कई सारे विद्यार्थी और उनके अभिभावक और शिक्षक सड़कों पर आ गये। इंटर परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। विद्यार्थियों की आत्महत्या के लिए सीधे तौर पर इंटर बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया गया। इंटर बोर्ड के आला अधिकारियों और शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को बर्ख़ास्त करने की मांग उठी। इतना ही नहीं, फेल हुए सभी विद्यार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं की दुबारा जांच करवाने की माँग हुई। 
22 students commit suicide in Telangana  - Satya Hindi

कार्रवाई का भरोसा

विद्यार्थी संगठनों ने सरकार से ख़ुदकुशी करने वाले विद्यार्थियों  के परिजनों को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की भी माँग की है। कुछ अभिभावकों ने उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया है। विद्यार्थियों और अभिभावकों के आंदोलन को उग्र होता देखकर राज्य सरकार ने फेल हुए सभी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की दुबारा जांच करवाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही यह भी संकेत दिया है कि मामले की जांच करवायी जाएगी और जो अधिकारी दोषी पाये जाएंगे, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी। 

मुआवजे पर चुप्पी

लेकिन ख़ुदकुशी करने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग पर सरकार की चुप्पी से सभी विद्यार्थी संगठन काफी नाराज़ हैं और इनका आंदोलन जारी है। सभी विद्यार्थी हर दिन सड़कों पर या सरकारी दफ़्तरों के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यार्थियों को सभी विपक्षी पार्टियों- कांग्रेस, टीडीपी, बीजेपी और वामपंथी पार्टियों का पुरज़ोर समर्थन मिल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस साल विद्यार्थियों की खुदकुशी के सबसे ज़्यादा मामले सामने आये हैं। और तो और, इंटर बोर्ड ने खुद अनियमितताओं की बात स्वीकार की है, जिससे समूचा शिक्षा विभाग कटघरे में खड़ा है। सरकार ने भी कोई सख़्त कार्रवाई  नहीं की है। इससे भी विद्यार्थी काफी ग़ुस्साए हुए हैं। 
दक्षिण के सभी राज्यों विशेषकर आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कई अभिभावक सातवीं या आठवीं से ही अपने बच्चों को इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्सों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में लगा देते हैं।
दक्षिण के सभी राज्यों में शिक्षा व्यवस्था भी कॉरपोरेट हो चली हैं। बच्चों को छोटी उम्र से आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थानों में दाखिले के लिए तैयार करना शुरू करा दिया जाता है। प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थाओं में दाखिले के लिए काफी तगड़ी प्रतियोगिता होती है। ऐसे में तगड़ी तैयारी के बाद भी दाख़िला न मिलने से कई विद्यार्थी काफी मायूस होते हैं। कई शिक्षाविद कॉर्पोरेटर शिक्षा व्यवस्था के ख़िलाफ़ हैं। 

अपेक्षाओं का बोझ

लेकिन इस साल जिस तरह से विद्यार्थियों की ख़ुदकुशी के मामले सामने आए हैं, उसने  सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण में शिक्षा व्यवस्था पर कई तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं। मनोचिकित्सक डॉ. वीरेंदर चेंनोजु के मुताबिक़, दक्षिण भारत में सातवीं और आठवीं से ही अभिभावक बच्चों पर डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए दबाव डालना शुरू कर देते हैं। बच्चों का दाख़िला कॉर्पोरेटर कॉलेज में कराया जाता है।
डॉ. वीरेंदर चेंनोजु, मनोचिकित्सक के मुताबिक़, ज़्यादातर बच्चों में डिप्रेशन का कारण माता-पिता की अपेक्षाएँ ही हैं, जिन्हें पूरा करना मुश्किल जान पड़ता है। कुछ मामले ऐसे भी देखने में आये हैं जहां विद्यार्थियों ने इस वजह से खुदकुशी की क्योंकि टॉप नहीं कर पाए जबकि उनके नंबर भी शानदार थे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अरविंद यादव

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें