loader

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस या कामाला!

असल बात यह है कि ट्रम्प को अपनी तरफ बहुमत को खींचना है। इसलिए वे एक बाहरी का हौवा खड़ा कर रहे हैं, जिससे डरकर या जिससे नफ़रत की वजह से लोग उनकी तरफ आ जाएँ। बाहरी और भीतरी का भेद करना सबसे आसान माना जाता है क्योंकि यह माना जाता है एक बाहरी होता है और एक भीतरी। इसलिए जो भारत में बाहरी और भीतरी के भेद पर लोगों का बँटवारा और फिर अपना चुनाव करते हैं, वे ट्रम्प का विरोध भी नहीं कर सकते।
अपूर्वानंद

'उसे कोई पसंद नहीं करता। कोई नहीं। वह अमरीका की पहली औरत राष्ट्रपति नहीं बन सकती। कभी नहीं। जानते हैं उस पागल बर्नी से भी अधिक वामपंथी कौन है? कमला'

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों की हर्षध्वनि हर वाक्य के बाद सुनी जा सकती है। हर वाक्य के बाद ट्रम्प ठहरते हैं, जिससे उनके समर्थक उनको शाबाशी दे सकें। फिर वे कहते हैं: 'और क्या नाम है उसका? कामाला! कामाला! कामाला!” फिर वे ठहरते हैं और अपनी समर्थक भीड़ को इशारा करते हैं। ट्रम्प बार-बार कमला का नाम विकृत करके, नाम के हरेक अक्षर को बार-बार खींच-खींच कर बोलते हैं। भीड़ को आनंद आ जाता है। 

कमला हैरिस की खिल्ली उड़ाते हुए ट्रम्प कहते हैं, ‘उसे कोई पसंद नहीं करता। यह अमरीका की बेइज्जती होगी कि वह अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बने।’

वक़्त-बेवक़्त से और खबरें
लेकिन कमला तो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नहीं! फिर ट्रम्प जो बाइडेन की जगह उन्हें क्यों निशाना बना रहे हैं? क्योंकि बाइडेन को लेकर वह वैसी घृणा नहीं उपजा सकते जो कमला को लेकर तुरंत उकसा सकते हैं।

कौन हैं कमला हैरिस?

कमला हैरिस कौन हैं? भारतीयों का हृदय उल्लसित हो उठा था जब उन्हें मालूम हुआ कि एक भारतीय मूल की एक महिला को अमरीका का एक मुख्य राजनीतिक दल उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवार बना रहा है। इसे विदेशों में भारतीयों की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक और सबूत माना गया। इस रूप में इसकी व्याख्या करनेवाले भी थे कि यह भारतीयों की प्रतिभा ही है, जिसे मानने को अमरीकियों को बाध्य होना पड़ा।
तो उसी भारतीय मूल की महिला का बार-बार अपमान वही ट्रम्प क्यों कर रहे हैं, जिनके लिए भारत के प्रधानमंत्री अमरीका में भारतीय मूल के लोगों के बीच चुनाव प्रचार कर रहे थे? और जिनके अभिवादन के लिए प्रधानमंत्री ने भारत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ में हजारों भारतीयों को कोरोना संक्रमण के ख़तरे के बीच इकट्ठा किया?
उसी भारतीय मूल की महिला को घटिया, बाहरी और उनके नाम को बार-बार बिगाड़ कर बोलकर क्या ट्रम्प भारतीयों का अपमान नहीं कर रहे? अब भारत के भारतीयतावादी क्या ट्रम्प की आलोचना करेंगे?

संकीर्ण राष्ट्रवाद!

यह प्रश्न संकीर्ण राष्ट्रवादी है। असल बात यह है कि ट्रम्प को अपनी तरफ बहुमत को खींचना है। इसलिए वे एक बाहरी का हौवा खड़ा कर रहे हैं, जिससे डरकर या जिससे नफ़रत की वजह से लोग उनकी तरफ आ जाएँ। बाहरी और भीतरी का भेद करना सबसे आसान माना जाता है क्योंकि यह माना जाता है एक बाहरी होता है और एक भीतरी। 
इसलिए जो भारत में बाहरी और भीतरी के भेद पर लोगों का बँटवारा और फिर अपना चुनाव करते हैं, वे ट्रम्प का विरोध भी नहीं कर सकते। बल्कि वे अपने समर्थकों को शायद कहें कि बेचारे ट्रम्प की मजबूरी है कि वह कमला के ख़िलाफ़ घृणा का प्रचार करें। इसके बिना वे आखिर गोरे अमरीकियों को कैसे अपनी ओर खींच सकेंगे?

नागरिकता पर संदेह

ट्रम्प इसके उस्ताद हैं। पिछले चुनाव के समय उन्होंने बराक ओबामा को जिद करके बराक हुसैन ओबामा कह कर बुलाया। इस बात पर शक पैदा किया कि उनकी पैदाइश कहाँ की है। उस समय भी ओबामा के तौर पर एक बाहरी का हौवा दिखाकर गोरे अमरीकियों को डराने की कोशिश की गई थी। 

ओबामा को अपना जन्म प्रमाणपत्र तक दिखलाना पड़ा था। यही इस बार कमला के लिए भी ट्रम्प ने किया। उनकी अमेरिकी नागरिकता की प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करने की वे लगातार कोशिश कर रहे हैं। भारत के लिए ट्रम्प का यह अंदाज अजनबी नहीं। भारत में बाहरी का हौवा खड़ा करने का रिवाज़ पुराना है।
जिस तरह कमला हैरिस के नाम का मखौल बनाकर ट्रम्प अपने प्रशंसकों के मन में द्वेष पैदा कर रहे हैं, भारत में सोनिया गाँधी के नाम को लेकर यह पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।
इसे उचित भी माना जाता रहा है। बाहरी सोनिया पक्की भारतीय नहीं हैं, इसलिए उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता, यह बात सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही नहीं, खुद कांग्रेस के नेता भी कह चुके हैं। 

लिंग्दोह का मखौल

भारत के मुख्य चुनाव अधिकारी जे. एम. लिंग्दोह के नाम का मखौल गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बनाया था, जब उन्होंने चुनाव की तारीख पर मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी थी। लिंग्दोह की ईसाई पहचान को बार-बार उजागर करके उन्हें बाहरी और शत्रु के तौर पर पेश किया गया था। वे मुख्यमंत्री आज भारत के प्रधानमंत्री हैं और लगातार बाहरी, घुसपैठिए का हौवा खड़ा करते रहते हैं। सोनिया और लिंग्दोह किनके शत्रु और किनके लिए बाहरी थे? उन्हीं के जो आज कमला के तमिल ब्राह्मण मूल पर गर्व कर रहे हैं!
क्या भारत में कोई कमला हैरिस संभव है? आप गुजरात का पिछला चुनाव याद करें। उसके प्रचार में भारत के प्रधानमंत्री और उनके डाले के नेताओं ने अपने मतदाताओं को यह कहकर डराया कि अगर कांग्रेस जीत गई तो एक 'बाहरी' अहमद पटेल के मुख्यमंत्री होने का खतरा है। पटेल कैसे ख़तरा हो गए? वे किस कोण से बाहरी हो सकते हैं? गुजरात में पैदा हुए, ठेठ गुजराती अहमद पटेल की प्रमाणिकता को क्यों संदिग्ध बनाया जा सका?

अज़मल

इसका उत्तर असम में फिर भारतीय जनता पार्टी ने दिया। विधानसभा चुनाव में उसने अपने मतदाताओं को डराया कि अगर उसे बहुमत नहीं मिला तो बदरुद्दीन अजमल मुख्यमंत्री बन जाएँगे। अजमल असमिया हैं, भारतीय हैं, फिर क्यों उनकी भारतीयता को संदिग्ध बनाया जा सका? क्यों अजमल एक भय की वस्तु हैं और किनके लिए? वे किनके लिए बाहरी हैं?
भारत में अजमल, अहमद पटेल, लिंग्दोह को दोयम दर्जे का भारतीय माना जाता रहा है, सोनिया गाँधी का तो कहना ही क्या? उनके खिलाफ वैसे ही घृणा प्रचार स्वाभाविक और उचित माना जाता है जैसे ट्रम्प ओबामा और कमला के ख़िलाफ़ कर रहे हैं।

भारत से अमेरिका अलग कैसे?

फिर भी कहना पड़ेगा कि भारत में सोनिया गाँधी, अहमद पटेल और बदरुद्दीन अजमल पर कीचड़ उछाला जाए तो उसकी निंदा करनेवाले भी फुसफुसा कर ही बात करते हैं। अमरीका में ट्रम्प पर चारों ओर से लानत बरस रही है। यहाँ के मीडिया से एकदम उलट वहाँ का मीडिया ट्रम्प को आड़े हाथों ले रहा है। अमरीका में ट्रम्प के घिनौनेपन को बर्दाश्त न करने वालों की तादाद अच्छी ख़ासी है। भारत में परिष्कृत, सुसंस्कृत, विदेशों से शिक्षा लेकर आए लोगों को भी सोनिया या अहमद पटेल या अजमल या ओवैसी के खिलाफ घृणा अभियान से बहुत परेशानी नहीं है। यह अंतर है हमारे और उनके बीच। 
अमरीका एक तरह से आईना है हमारे लिए। वह फिर भी एक बाहरी को अपनी बागडोर शायद दे दे, हम अपनों को गाली गलौज करके दुरदुराने और उनकी हत्या के लिए उकसानेवाली भीड़ में शामिल होने में शान समझते हैं। 

यह नहीं कि अमरीका में भीतरी और बाहरी का भेद नहीं है। काले और गोरे का भेद बना हुआ है। कमला हैरिस ने कहा कि उनकी माँ ने, जो अपने पति से अलग होने के बाद अपनी बहन के साथ अकेली माँ के तौर पर उन्हें पाल रही थीं, तय किया था कि वे उन्हें गर्वीले काले नागरिकों के रूप में बड़ा करेंगी। सारे भेदभाव के बावजूद कमला हैरिस को यह आत्मविश्वास भी अमरीका ने ही दिया है। मुल्क ऐसे ही बनते हैं, संघर्ष करते हुए। ट्रम्प के बावजूद अमरीका ने एक कदम एक दिशा में बढ़ाया है। और हमने?

    

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अपूर्वानंद

अपनी राय बतायें

वक़्त-बेवक़्त से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें