loader

ओवैसी के घर तोड़फोड़ पर हिंदू सेना के 5 गिरफ़्तार, पूछा- किसने कट्टर बनाया?

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ की गई है। घटना को अंजाम देने के आरोप में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पाँचों आरोपी हिंदू सेना नाम के संगठन से हैं। इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है।

इस घटना को लेकर ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री से पूछा है कि इन्हें किसने कट्टरपंथी बनाया? उन्होंने पूछा है कि इतनी सुरक्षित जगह में भी एक सांसद के घर पर कैसे हमला हो गया। ओवैसी का आवास दिल्ली के अतिसुरक्षित क्षेत्रों में से एक अशोक रोड पर है। 

ताज़ा ख़बरें

घटना मंगलवार शाम की है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि हमला करने वाली भीड़ ने सांप्रदायिक नारे लगाए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि आज कुछ उग्रवादी गुंडों ने मेरे दिल्ली के मकान पर तोड़-फोड़ की। उन्होंने कहा है कि वह उस वक़्त घर पर नहीं थे। सांसद ने कहा कि गुंडों के हाथों में कुल्हाड़ियाँ और लकड़ियाँ थीं, घर पर पत्थरबाज़ी की गयी। उन्होंने कहा है कि यह तीसरी बार है जब उनके घर को निशाना बनाया गया है। पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे और वह उनके पड़ोसी ही थे।

ओवैसी ने ट्वीट किया है, 'मेरा नेम प्लेट तोड़ा गया और 40-साल से हमारे साथ काम करने वाले राजू के साथ मार-पीट भी की गयी। साम्प्रदायिक नारे लगाए गए और मुझे क़त्ल करने की धमकी भी दी गयी। राजू के घर में रहने वाले छोटे से बच्चे घबराए हुए हैं। झुंड में कम-से-कम 13 लोग थे। 6 दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं।'

दिल्ली से और ख़बरें

ओवैसी ने कहा है कि मेरे घर के बग़ल में ही निर्वाचन सदन है, और ठीक सामने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना भी है, प्रधानमंत्री का आवास भी  मेरे घर से महज़ 8 मिनट की दूरी पर है। उन्होंने एक ट्वीट में अमित शाह को टैग करते हुए पूछा है, 'मैंने बार-बार पुलिस को बताया था कि मेरे मकान को निशाना बनाया जा रहा है। अगर एक सांसद का घर महफ़ूज़ नहीं तो बाक़ी शहरियों को अमित शाह क्या सन्देश देना चाहते हैं?'

हैदराबाद के सांसद ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए पूछा है, 'दुनिया को कट्टरता से लड़ने का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय बताएँ कि मेरे घर को निशाना बनाने वालों को किसने कट्टरपंथी बनाया? अगर इन कट्टरपंथियों को लगता है कि हम उनसे डर के चुप बैठ जाएँगे तो वो मजलिस को नहीं जानते। इंसाफ़ के लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।'

ख़ास ख़बरें

बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार दक्षिणपंथी लोगों के निशाने पर रहे हैं। हाल ही में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने असदुद्दीन ओवैसी को धमकी दी है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, पटना में हरिभूषण ने कहा है कि अगर असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ बोलना नहीं बंद करेंगे तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने विवादित बयान दिया है। बता दें कि हाल ही में हरिभूषण ठाकुर बचौल ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा था कि हैदराबाद सांसद दूसरे जिन्ना बनाना चाहते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें