loader

बीजेपी को दिल्ली में 50 से ज़्यादा सीटें जीतने का भरोसा कैसे?

दिल्ली में मतदान जारी है, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को भरोसा है कि उसे 70 में 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार उसी की बनेगी।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई है कि उनकी पार्टी को इस चुनाव में 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बीजेपी की ही बनेगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से परेशान है क्योंकि उसने कुछ नहीं किया है। 

मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी विकास चाहती है और विकास के नाम पर ही वोट माँगती है। पर शाहीन बाग ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब कर दिया है, क्योंकि उसने उन महिलाओं का समर्थन किया है।

'जनता सिखाएगी सबक'

गायक से राजनेता बने मनोज तिवारी ने ज़ोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता यह देख रही है कि आम आदमी पार्टी उन लोगों के साथ खड़ी है जो देश को तोड़ना चाहते हैं। शाहीन बाग के आन्दोलन की वजह से दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जनता केजरीवाल और उनके लोगों को सबक सिखाएगी। 

बीजेपी नेता हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘मोदी जी ने 5 साल में जो किया, 70 साल में नहीं हुआ था। लोग मोदी के नाम पर वोट देंगे।’ उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पूरी दुनिया में भारत का नाम हो रहा है, भारत का यश फैला है। दिल्ली की जनता मोदी जी के नाम पर बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देगी।

'राजतिलक की तैयारी'

इसी तरह बीजेपी के विवादास्पद नेता कपिल मिश्रा ने कहा : ईवीएम के बटन दबने की जो आवाज़ें आ रही हैं, उससे साफ़ है कि शाम तक शाहीन बाग का तंबू उखड़ जाएगा। 

बीजेपी के विवादास्पद नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।’
बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश  वर्मा ने कहा, ‘दिल्ली में कमल खिलेगा, बीजेपी को 43 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।’ वर्मा को चुनाव आयोग ने दो बार प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया था। उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

क्या कहते हैं सर्वेक्षण?

लेकिन ओपीनियम पोल से साफ़ लगता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को साफ़ बहुमत मिल सकता है। अब तक आए तीन ओपीनिय पोल में सीटों और मत प्रतिशत के बारे में अलग-अलग अनुमान लगाया गया है और उनके बीच काफी अंतर भी है, पर एक बात समान है और वह यह है कि आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना ज़्यादा है। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं।

एबीपी-सीवोटर पोल

एबीपी-सीवोटर पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 70 में 42 से 56 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 10-24 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस को अधिकतम 4 सीटों पर जीत हासिल सकती है।
इस सर्वे में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को 45.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी को पहले से ज़्यादा यानी 37.10 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। कांग्रेस को 4.4 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं तो दूसरों को 12.9 प्रतिशत वोट हासिल हो सकता है। 

टाइम्स नाउ-इपसॉस

टाइम्स नाउ-इपसॉस का अनुमान है कि आम आदमी पार्टी को 54-50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 10-14 सीटों पर संतोष करना होगा। कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। 
इस सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी को 52 प्रतिशत प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं तो बीजेपी को 34 प्रतिशत वोट मिल सकता है। कांग्रेस को 4 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है तो अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिल सकता है। 

इंडिया न्यूज़

नेता ऐप-इंडिया न्यूज़ ने अपने सर्वे में पाया है कि आम आदमी पार्टी को 45.60 प्रतिशत वोट हासिल हो सकता है तो बीजेपी को 37.1 प्रतिशत वोट मिल सकता है। वहीं कांग्रेस को 4 प्रतिशत और अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जा सकता है। इन्होंने सीटों की तादाद के बारे में कुछ नहीं बताया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें