loader

बुर्का पहन संदिग्ध महिला के घुसने से शाहीन बाग़ में हंगामा, पुलिस पकड़ ले गई

शाहीन बाग़ में बुधवार को उस वक़्त हंगामा हो गया जब प्रदर्शनकारियों के बीच बुर्का पहनकर बैठी एक महिला संदिग्ध पाई गई। हंगामा होने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और उसे पकड़ कर ले गई। शाहीन बाग़ का प्रदर्शन इस मामले में काफ़ी संवेदनशील रहा है क्योंकि प्रदर्शन की जगह पर हाल के दिनों में गोली चलने की कई घटनाएँ हुई हैं। 

इसी बीच बुर्का में महिला के संदिग्ध रूप से पकड़े जाने के बाद स्थिति काफ़ी असहज हो गई। 'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के अनुसार महिला की पहचान गुंजा कपूर के रूप में हुई है। हालाँकि, ख़बर लिखे जाने तक पुलिस से इस बारे में कोई सफ़ाई नहीं आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला पर संदेह तब हुआ जब वह अपने आसपास लोगों से लगातार कई सवाल पूछती रही। इस पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी जाँच की और उनके पास से एक कैमरा पाए जाने का दावा किया। इसके बाद वहाँ पर हंगामा हो गया। 

ताज़ा ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार गुंजा कपूर ख़ुद को एक यू-ट्यूब चैनल 'राइट नैरेटिव' चलाने वाली बताती हैं और दावा करती हैं कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या उन्हें फ़ॉलो करते हैं। 

इस हंगामे का वीडियो यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें दिखता है कि महिला प्रदर्शनकारियों से घिरी हुई हैं और पुलिस उन्हें शांत करने का प्रयास कर रही है। लोगों ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। 

ट्विटर पर लोगों ने सवाल किए हैं। ज़ेबा वारसी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या! आप बुर्का क्यों पहने हुए थीं, गुंजा कपूर? उम्मीद है कि आप अच्छी होंगी। लगता है कि शाहीन बाग़ की महिलाओं आपको बचा रही हैं।'

बता दें कि नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के बीच जामिया क्षेत्र में एक के बाद एक गोली चलाने की कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में शनिवार को पहुँचे एक शख़्स ने फ़ायरिंग कर दी थी। हमलावर ने हिरासत में लिए जाते वक्त कहा, ‘हमारे देश में सिर्फ़ हिन्दुओं की चलेगी।’

कुछ दिन पहले ही जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास एक नाबालिग शख़्स ने गोली चला दी थी। इसे लेकर ख़ासा हंगामा हुआ था। इस शख़्स ने सरेआम रिवॉल्वर लहराते हुए ‘ये लो आज़ादी’ कहते हुए गोली चलाई थी और ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए थे।

दिल्ली से और ख़बरें

ऐसी घटनाएँ तब हो रही हैं जब दिल्ली चुनाव के बीच ही नेताओं के साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के बयान आ रहे हैं। हाल ही बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा आपत्तिजनक बयान दिया था। ठाकुर ने '...गोली मारो सालों को' का नारा लगवाया था, जबकि प्रवेश वर्मा ने नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वालों के बारे में कहा था कि 'ये लोग घरों में घुसेंगे और बहन व बेटियों का रेप करेंगे।' इसके बाद चुनाव आयोग ने मामूली कार्रवाई भी की थी। 

यह सब तब हो रहा है जब नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन चल रहा है और शाहीन बाग़ इसका नेतृत्व करता नज़र आ रहा है। शाहीन बाग़ के लगातार प्रदर्शन जारी रहने से सरकार के लिए भी असहज स्थिति बन रही है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें