दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टर्स पर बुधवार शाम को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला डॉक्टर्स किराने का सामान ख़रीदने के लिये बाहर निकली थीं। डॉक्टर्स दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाक़े की एक मार्केट में गई थीं। यहां पर एक आदमी उनसे भिड़ गया और वे घर से बाहर क्यों निकलीं, इसे लेकर उनसे बहस करने लगा।
आरोप है कि इस शख़्स ने दोनों लेडी डॉक्टर्स को परेशान किया और कहा कि उनके यहां होने से कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का ख़तरा है। जब लेडी डॉक्टर्स ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
डॉक्टर्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर वहां से भाग चुके थे। आरोप है कि मार्केट के लोगों ने हमलावरों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। हमलावरों में से एक शख़्स की पहचान होने के बाद बुधवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह शख़्स इंटीरियर डिजाइनर है और इसकी उम्र 42 वर्ष है।
डॉक्टर्स को इलाज के लिये सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली में 20 इलाक़ों को सील किया गया है। दिल्ली में वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद बढ़कर 669 हो गयी है।
इससे पहले एयरलाइंस में काम करने वाले लोगों के साथ बदसलूकी की ख़बरें आई थीं। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ युद्ध में डॉक्टर्स की अहम भूमिका है लेकिन इन पर हो रहे हमले और बदसलूकी निश्चित तौर पर दुखद है।
अपनी राय बतायें