दुनिया भर में 15,18,719 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 88,502 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,30,589 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 540 नये मामले सामने आये हैं जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5734 तक पहुंच चुका है जबकि 166 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 63 नये मामले सामने आये हैं। हाल ही में चीन ने वुहान शहर से लॉकडाउन हटाया है। ऐसे में वायरस के दोबारा संक्रमण का ख़तरा बढ़ रहा है।
झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हो गई है। राज्य के बोकारो, रांची इलाक़ों से कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं।
अमेरिका में एक बार फिर एक दिन में 1900 से ज़्यादा मौतें हुई हैं। अमेरिका में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 4,35,128 हो गया है जबकि 14,795 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले न्यूयार्क में 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आये हैं। ये सभी लोग मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दिल्ली में वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद बढ़कर 669 हो गयी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली में 20 इलाक़ों को सील कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बने हॉट स्पॉट को 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। नोएडा में 22, ग़ाज़ियाबाद में 13 इलाक़ों को सील किया गया है।
स्पेन में भी वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां 1,48,220 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 14,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में मरने वालों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है। यहां 17,669 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 139,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह फ़्रांस में 10,869 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 112,950 लोग संक्रमित हुए हैं।
अपनी राय बतायें